मयाली में सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक यादगार रही : विकास कार्यों को मिली नई गति, बजट में वृद्धि के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Advertisements
Advertisements

जशपुर, 24 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मयाली में आयोजित सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक यादगार रही। यहां पर आने वाले मंत्रिमंडल के सदस्यों, अधिकारियों और अन्य अतिथियों के लिए यहां की खूबसूरत वादियां उनके जेहन में एक तरह से बस गई। प्राधिकरण की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्राधिकरण की बजट राशि 50 से बढ़ाकर 75 करोड़, सरगुजा प्रगतिरत् कार्यों को दो माह में पूर्ण करने के दिए निर्देश सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय यहां के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होंगे। इसके साथ ही लोगों को भाने वाली यहां की प्राकृतिक सुंदरता के साथ परोसा गया जशपुर की आदिवासी संस्कृति से जुड़ी भोजन में अंगाकर, मडुवा रोटी, हडुवा चटनी का स्वाद सभी को भा गया।

खड़सा व्यू प्वाइंट पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं सभी अतिथियों का कर्मा नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढांक एवं नगाड़े की धुनों के बीच परम्परागत बांस की टोपी और डुंबर के फल और आम की पत्तियों की माला पहना कर स्वागत करना एक तरह से यहां की आदिवासी संस्कृति से परिचय कराना भी था। मयाली डेम में बोट के माध्यम से मुख्यमंत्री, मंत्रियों, अधिकारियों और अन्य अतिथियों के लिए नौकाविहार करना उनके लिए बहुत ही आनंदित करने वाला था।

नेचर कैंप मयाली से एक ओर डैम की खूबसूरती तो दूसरी ओर विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ का विहंगम दृश्य आध्यामिकता के साथ ही एक बेहद ही खूबसूरत नजारा पेश करता है। मयाली नेचर कैंप में निर्मित खूबसूरत बगीचे पर कई तरह के पक्षियां विचरण करती रहती हैं। वन विभाग के तरफ से यहां पर टेंट हाउस बनाया गया है। जहां पर रात्रि विश्राम की व्यस्था है। भारत दर्शन योजना के तहत मयाली नेचर कैंप के विकास के लिए 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। जशपुर जिला प्रशासन ने इस बैठक के लिए सभी इंतजाम किए थे। अतिथियों ने प्रशासन के द्वारा किए गए सुरक्षा व्यवस्था सहित रुकने, और अन्य सभी व्यवस्थाओं की सराहना की है।

error: Content is protected !!