सिमगा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 145 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार…गणेशपुर में छापे में भारी मात्रा में महुआ शराब, बर्तन और कच्चा माल जब्त, एक गिरफ्तार !

सिमगा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 145 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार…गणेशपुर में छापे में भारी मात्रा में महुआ शराब, बर्तन और कच्चा माल जब्त, एक गिरफ्तार !

October 24, 2024 Off By Samdarshi News

बलौदाबाजार-भाटापारा, 24 अक्टूबर / ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना सिमगा पुलिस द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने की मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को थाना सिमगा एवं आबकारी विभाग के संयुक्त टीम द्वारा सुनियोजित योजना बनाकर ग्राम गणेशपुर में छापा मारा गया। इस दौरान मौके पर अवैध महुआ शराब के सांथ आरोपी कृष्ट मसीह उर्फ विधी मसीह को पकडा गया है। आरोपिया से ₹3000 कीमत मूल्य का 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। कि प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 418/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

कार्यवाही के इसी क्रम में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम गणेशपुर में महुआ शराब बनाकर, विभिन्न स्थानों पर इसे छुपा कर रखे जाने के अंदेशा पर से संभावित स्थलों का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया, जिसमें ग्राम गणेशपुर में अलग-अलग स्थानों से कुल 130 लीटर महुआ शराब जप्त की गई है। इस प्रकार संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गणेशपुर में कुल 145 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया, इसके साथ ही महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले भारी मात्रा में बर्तन, ड्रम एवं 1260 किलोग्राम महुआ पास भी जप्त किया गया। जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। प्रकरण में संयुक्त टीम द्वारा आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कुल 03 प्रकरण दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी – क्रिस्ट मसीह उर्फ विधी मसीह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम गणेशपुर थाना सिमगा.