जशपुर जिले के सरहदी क्षेत्र में निर्मल कुजूर गिरोह के नाम से लेवी वसूलने एवं विभिन्न घटना में संलिप्त फरार आरोपी देवनारायण राम को जशपुर पुलिस ने ग्राम जारी जिला गुमला (झारखंड) से किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

गिरफ्तार आरोपी डकैती की तैयारी, जेसीबी जलाने के प्रकरण में, बिछीटोली में गोली चलाने एवं ग्राम खरसोता सरपंच को धमकी देने के प्रकरण में था शामिल

आरोपी के कब्जे से तलवार बरामद किया गया

निर्मल कुजूर गिरोह के 9 बदमाशों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 311/2021 धारा 335 भा.द.वि., अपराध क्रमांक 09/2022 धारा 399, 401 भा.द.वि. 25 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 87/2021 धारा 307 भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली जशपुर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 311/2021 धारा 335 भा.द.वि., अपराध क्रमांक 09/2022 धारा 399, 401 भा.द.वि. 25 आर्म्स एक्ट, एवं अपराध क्रमांक 87/2021 धारा 307 भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी देवनारायण राम का पता-तलाश कर जारी (झारखंड) से दिनांक 17.01.2022 को हिरासत में लेकर मेमोरंडम कथन लिया गया जो बताया कि माह अप्रैल वर्ष 2021 में ग्राम बिच्छीटोली में अपने साथियों के साथ मिलकर ठेकेदार को पैसा नहीं देने पर इसके दो साथियों द्वारा ठेकेदार के जे.सी.बी. चालक को गोली मारे थे, उसके बाद ठेकेदार द्वारा पैसा नहीं देने पर साथियों के साथ मिलकर दिसंबर माह में ठेकेदार के जे.सी.बी. वाहन को आग लगा देना बताये तथा दिनांक 10.01.2022 को ग्राम डोंगाटोली में सभी लोग इकट्ठा होकर लूटपाट की घटना को पुनः अंजाम देने वाले थे। प्रकरण के आरोपीगण रोहित, सुखनाथ, निर्मल, परिक्षित, राहुल, जशवंत को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी के पास रखे तलवार को जप्त किया गया है। प्रकरण के आरोपी देवनारायण राम उम्र 24 वर्ष निवासी नीमगांव नवाटोली थाना जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 17.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।   

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, उ.नि. के.पी. सिंह, स.उ.नि. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, आर. 581 धिरेन्द्र मधुकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!