ऑपरेशन शंखनाद में जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : पुलिस के दबाव में गौ तस्करों का गिरोह दो पिक-अप वाहन में 25 गौवंश सहित 16 लाख रुपये का सामान छोड़ कर हुआ फरार…की जा रही पतासाजी.

Advertisements
Advertisements

जशपुर, 25 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को बीते रात्रि में मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ मवेशी तस्कर अलग-अलग पिक-अप वाहन में भारी मात्रा में गौ-वंश की तस्करी करते हुये रायगढ़ क्षेत्र की ओर से दोकड़ा, कांसाबेल के रास्ते झारखंड की ओर जाने वाले हैं। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में चौकी दोकड़ा, थाना कांसाबेल, थाना बगीचा, थाना नारायणपुर, थाना दुलदुला, थाना लोदाम, थाना कुनकुरी के पुलिस स्टॉफ की टीम पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।

अज्ञात तस्करों के पिक-अप वाहन की कांसाबेल थाना क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना मिलने पर थाना कुनकुरी को अलर्ट करते हुये थाना प्रभारी कांसाबेल एवं चौकी प्रभारी दोकड़ा द्वारा कांसाबेल बस स्टैंड के पास बेरिकेटिंग लगाया गया था, किन्तु अज्ञात तस्करों ने बगीचा, महादेवडांड़ के ग्रामीण रास्ता को चुना एवं चौकी प्रभारी दोकड़ा उपनिरीक्षक अशोक यादव द्वारा अज्ञात पिक-अप वाहन का पीछा किया गया एवं थाना बगीचा को सूचना देकर रायकेरा चौक के पास स्टॉपर लगाकर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान पिक-अप चालक ने स्टॉपर को ठोकर मारते हुये नारायणपुर क्षेत्र की ओर प्रवेश किया, तत्पश्चात् थाना नारायणपुर प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश सोनवानी एवं टीम द्वारा सरबकोम्बो के पास गाड़ी रोकने हेतु दो अलग-अलग स्थानों पर लकड़ी के लगाये गये विशेष विधि को भी खतरनाक तरीके से पार कर आगे बढ़ गया। उपनिरीक्षक सतीश सोनवानी एवं उपनिरीक्षक अशोक यादव की टीम द्वारा अज्ञात तस्कर का पीछा करते हुये थाना दुलदुला, थाना कुनकुरी, थाना लोदाम को सूचना देकर चरईडांड़ एवं लोरोघाट के पास नाकाबंदी करने हेतु कहा गया एवं पीछा करने के दौरान ज्ञात हुआ कि उसके साथ एक और अज्ञात पिक-अप वाहन है जो दोनों साथ में लाईट जलाकर आगे-पीछे चल रहे हैं, दोनों पिक-अप वाहन में सवार अज्ञात गौ-तस्कर चरईडांड़ की ओर न जाकर बेने घाट होते हुये गुल्लू फाल की ओर जाने की सूचना चौकी सोनक्यारी को देकर पकड़ने हेतु कहा गया, रास्ते में गुल्लुफाल जंगल के पास ग्राम डुमरटोली के एक कीचड़ भरे कच्चे रास्ता में लगभग सुबह 05:00 बजे दोनों पिक-अप वाहन फंस गया। अज्ञात गौ-तस्कर अपने पशुओं एवं पिक-अप वाहन को वहां से छोड़ कर भाग गये। कुल 25 नग गौ-वंश में से 22 नग जीवित हैं, जिन्हें सुरक्षार्थ रखवाया गया है। चौकी सोनक्यारी में अज्ञात गौ-तस्करों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।           

इस प्रकरण की कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कांसाबेल निरीक्षक गौरव पांड़ेय, चौकी प्रभारी दोकड़ा अशोक यादव, थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, थाना लोदाम प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव, चौकी प्रभारी सोनक्यारी सहायक उपनिरीक्षक बालकृष्ण भगत, प्रधान आरक्षक 416 अनानियुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक 323 रामानुजम पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 444 अजय कुजूर, आरक्षक जीवन मसीह, प्रधान आरक्षक 16 ढलेष्वर यादव, प्रधान आरक्षक 263 विशाल गुप्ता, आरक्षक 189 विमल मिंज, आरक्षक 309 विरेन्द्र तेंदुआ, नगर सैनिक ओमप्रकाश एवं अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।     

error: Content is protected !!