जिला पुलिस जशपुर द्वारा की गई 192 नग लावारिस वाहनों की खुली नीलामी : शासन को कुल छः लाख तिरानबे हजार छः सौ तीस रूपये की हुई राजस्व प्राप्ति.

Advertisements
Advertisements

जशपुर/कुनकुरी, 25 अक्टूबर / पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा अदावाकृत वाहनों की नीलामी हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी में काफी समय से रखे लावारिस/अदावाकृत मोटर सायकल वाहनों को रक्षित केन्द्र परिसर में एकत्रित कर थाना जशपुर में 28 पुलिस एक्ट के अंतर्गत जप्ती की कार्यवाही की गई।

जप्ती कार्यवाही के पश्चात् कलेक्टर जशपुर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न थाना/चौकी में जप्त लावारिस वाहन कुल 192 नग की दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रक्षित केन्द्र जशपुर परिसर में खुली नीलामी कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण की गई। उक्त नीलामी कार्यवाही में जशपुर, रायपुर, बिलासपुर, जबलपुर, झारखंड के गढ़वा के कुल 82 बोलीकर्ता उपस्थित हुये, जो बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये, वाहन की नीलामी कुल 26 लॉट में पूर्ण की गई। 192 नग वाहनों के एवज में कुल रूपये 6,93,630 /- की बोली आई।

थाना बगीचा के 02ट की नीलामी कुल 20 मोटर सायकल ऑफसेट प्राईज से ज्यादा होने पर नीलामी नहीं हो पाया है, आगामी तिथि नियत कर नीलामी कार्यवाही की जावेगी। 

इस नीलामी कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल सोनी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री प्रशांत कुशवाहा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, जिला परिवहन अधिकारी श्री निकुंज, ट्रेजरी अधिकारी श्री केंवट, रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खूंटे, निरीक्षक रविशकर तिवारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!