बिलासपुर, 25 अक्टूबर/ मामले का विवरण इस प्रकार है कि रजनेष सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देष पर नशे के अवैध कारोबारियो की जड तक पहुँच कर एण्ड-टू-एण्ड कार्यवाही दौरान थाना सिविल लाईन व ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) टीम द्वारा दिनांक 26.09.24 को अवैध रूप से नशे की सामग्री बेचते आरोपी श्रीमती कल्पना कुर्रे व एक अन्य आरोपी (विधि से संघर्षरत् बालक) के कब्जे से Nitrazepam Tablets IP NitrosunR कुल 896 नग जप्त किया गया जिस पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 924/24 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट दर्ज कर विधिअनुसार कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 22.10.24 को नशे की सामग्री के साथ आरोपिया सृष्टि कुर्रे के कब्जे से कुल 150 नग BUPRENORPHINE injection, REXOGESIC Ampoules जप्त कर आरोपियो की गिरफ्तार कर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 1004/24 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट दर्ज कर विधिअनुसार कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया गया है।
दोनो प्रकरणो के आरोपियो से पुछताछ की गई जिसमें नशे की सामग्री । Ampoules व Tablet को रायपुर निवासी विक्रान्त सरकार व रविशंकर मरकाम के माध्यम से आर्डर कर पार्सल के माध्यम से मंगाना बताये। मुखबीर सूचना व टेक्निकल साक्ष्यो के आधार पर आरोपीगणो का पतातलाष किया गया जो नशे की सामग्री छोडने बिलासपुर आने की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई विक्रान्त सरकार को अपने साथी रविषंकर मरकाम के साथ टाटा इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन से बिलासपुर आने पर उनके कब्जे से । Tablet कुल 2150 नग किमती करीब 11 लाख रू व Ampoules कुल 23648 नग किमती करीब 20 लाख रू व एक टाटा पंच इलेक्ट्राॅनिक कार किमती करीब 10 लाख रू तथा 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है आरोपी विक्रान्त सरकार व रविषंकर मरकाम को थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 1004/24 धारा 21, 22 नारकोटिक्स में विधिअनुसार गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपिगणो से नशे की सामग्री के संबंध में पुछताछ की जा रही है प्रकरण की विवेचना दौरान गिरफ्तार आरोपीयो एवं संलिप्त लोगो के संबंध में फायनेन्ष्यिल इन्वेस्टीगेषन कर नशे के कारोबार से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जानकारी एकत्र कर विधिअनुसार कार्यवाही की जा रही है। नशे के कारोबार में संलिप्त अन्य लोगो की जानकारी एकत्र कर उनके विरूद्ध भी एण्ड-टु-एण्ड कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कष्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय सबादरा (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह निरी. प्रदीप आर्य, राजेष मिश्रा उप निरी. अजहरउद्दीन, अमृत साहू, विषणु यादव, इन्द्रनाथ नायक, प्र. आर आतिष पारिक, देवमुन पुहुप आर. तदबीर पोर्ते, दीपक उपाध्याय, अभिजीत डाहिरे, बोधुराम कुम्हार, विकास राम, मुकेष वर्मा, निखील राव, प्रषांत, संजय, अविनाष, गोपालनी साहू, निलकंठ जायसवाल की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।
खास बातें-
- नशे के सौदागरो पर बिलासपुर पुलिस का ’’प्रहार’’ नशीले इंजेक्शन एवं टेबलेट के सप्लायर को किया गया गिरफ्तार, नशीले । Ampoules व Tablet का जखीरा बरामद।
- संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेन्ज के निर्देशन एवंश्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के नेतृत्व में नशे के अवैध कारोबारियो की जड तक पहुँच कर एण्ड-टू-एण्ड की जा रही है कार्यवाही
- ए.सी.सी.यू. बिलासपुर (सायबर सेल) व थाना सिविल लाईन की नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही
- गिरफ्तार आरोपियो का पूर्व से आपराधिक रिकार्ड रहा है जिनके कब्जे से नशे के लिये प्रयोग मे आने वाले । Ampoules कुल 2150 नग किमती करीब 11 लाख रू व Tablet कुल 23648 नग किमती करीब 20 लाख रू कुल किमती करीब 31 लाख रू का नशीली सामग्री जप्त किया गया है।
- मुख्य आरोपिया सृष्टि कुर्रे व गोदावरी कुर्रे बिलासपुर मिनीबस्ती में अपने पारिवार के सदस्यो के साथ मिलकर करती थी नशे का कारोबार, नशे के कारोबार में संलिप्त सृष्टि कुर्रे व गोदावरी कुर्रे सहित परिवार के 09 सदस्य है जेल में निरूद्ध
- नशे का व्यापार करने वालो के विरूद्ध एण्ड-टु-एण्ड विवेचना दौरान गिरफ्तार व संलिप्त आरोपियो के फायनेन्ष्यिल इन्वेस्टीगेशन कर नशे के कारोबार से अर्जित संपत्ति की जानकारी एकत्र की गई है जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।