अवैध रेत परिवहन पर सरगुजा पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही : चार टीपर अवैध रेत की गई जप्त… मामले में अग्रिम कार्यवाही जारी.
October 27, 2024अंबिकापुर, 27 अक्टूबर / सरगुजा पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन पर सख़्ती से नियंत्रण किये जाने हेतु आज दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को थाना लखनपुर पुलिस एवं राजस्व टीम द्वारा थाना लखनपुर स्थित केशगवा रेड़ नदी से अवैध रेत परिवहन करने वाले वाहनों पर सख़्ती से कार्यवाही करते हुए अवैध रेत से भरे 04 टीपर वाहनों को जप्त किया गया हैं, उपरोक्त वाहन अवैध रेत परिवहन कर रहे थे। रेत परिवहन करने वाले वाहन चालकों से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम (01) अभिषेक एक्का उम्र ठाकुरपुर थाना गांधीनगर का होना टीपर में भरे अवैध रेत के बारे में पूछताछ किये जाने पर टीपर क्रमांक सीजी/15/ईडी/7734 में अवैध रेत भरकर केशगवा से रघुनाथपुर ले जाना बताया गया, वाहन मालिक के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर वाहन चालक द्वारा उपरोक्त वाहन बृजेश कुमार गुप्ता साकिन रघुनाथपुर का वाहन होना बताया गया हैं, दूसरे वाहन चालक से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम (02) पन्नेलाल उम्र 27 वर्ष साकिन बोझा थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर का होना बताया गया। टीपर में भरे अवैध रेत के बारे में पूछताछ किये जाने पर टीपर क्रमांक सीजी/15/ईसी/3412 में अवैध रेत भर कर केशगवा से रघुनाथपुर ले जाना बताया गया, वाहन मालिक के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर वाहन चालक द्वारा उपरोक्त वाहन नितेश गुप्ता साकिन रघुनाथपुर का वाहन होना बताया हैं।
तीसरे वाहन चालक से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम (03) जगमोहन टोप्पो उम्र 27 वर्ष साकिन सिंगीटाना लखनपुर का होना बताया गया, टीपर में भरे अवैध रेत के बारे में पूछताछ किये जाने पर टीपर क्रमांक सीजी/15/डीवी/3148 में अवैध रेत भर कर केशगवा से चिटकीपारा ले जाना बताया गया, वाहन मालिक के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर वाहन चालक द्वारा उपरोक्त वाहन दीपक अग्रवाल साकिन अम्बिकापुर का वाहन होना बताया गया हैं, चौथे वाहन चालक से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम (04) देवराज उम्र 26 वर्ष साकिन कोलडीहा थाना गांधीनगर का होना बताया गया, टीपर में भरे अवैध रेत के बारे मे पूछताछ किये जाने पर टीपर क्रमांक सीजी/15/ईए /5747 में अवैध रेत भर कर केशगवा से कन्या परिसर अम्बिकापुर ले जाना बताया गया, वाहन मालिक के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर वाहन चालक द्वारा उपरोक्त वाहन मनोज कुशवाहा का वाहन होना बताया गया हैं। उपरोक्त वाहन चालकों से अवैध रेत से भरे 04 टीपर को जप्त किया गया हैं एवं मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार दीप्ती जायसवाल, थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक प्रवीणचंद तिवारी, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, आरक्षक राकेश यादव सम्मिलित रहे।