बड़ी खबर छत्तीसगढ़: मोतियाबिंद सर्जरी में लापरवाही पर डॉक्टर निलंबित
October 27, 2024रायपुर, 27 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला चिकित्सालय में हाल ही में हुई मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान कई मरीजों की आंखों में संक्रमण हो जाने के मामले में बड़ी कार्यवाही हुई है। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के बाद डॉ. गीता नेताम, जो कि जिला चिकित्सालय में नेत्र सर्जन थीं, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जांच में पाया गया कि डॉक्टर ने मोतियाबिंद सर्जरी के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया था, जिसके कारण मरीजों की आंखों में संक्रमण हो गया। राज्य सरकार के अनुसार, डॉ. नेताम ने अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरती है और उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के विरुद्ध है।
निलंबन के दौरान डॉ. गीता नेताम का मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दंतेवाड़ा निर्धारित किया गया है। उन्हें सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने दिया जाएगा।