सरगुजा पुलिस की कार्यवाही : लिफ्ट देने के बहाने जंगल में ले जा कर महिला से लूट…पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…लूट का माल किया गया बरामद.
October 28, 2024थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी के विरुद्ध की गई अग्रिम वैधानिक कार्यवाही.
थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 621/24 धारा 309(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर की गई विवेचना.
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, लूटा हुआ 5000/- रुपये नगद एवं 01 नग मोबाइल फ़ोन किया गया बरामद.
पुलिस टीम द्वारा मामले में जेवर खरीददार आरोपी के विरुद्ध भी की गई कार्यवाही.
अंबिकापुर, 28 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया सविता साकिन सुरबेना थाना करौधा जिला बलरामपुर हाल मुकाम गनयारी थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घटना दिनाँक 22 अक्टूबर 2024 को प्रार्थिया बैढ़न से कुसमी जाने के लिए बस से अम्बिकापुर आई थी, बस स्टैण्ड के बाहर रिंग रोड में बस का इंतजार कर रही थी कि दोपहर में एक व्यक्ति मोटर सायकल से प्रार्थिया के पास आया और पूछा कि कहां जाना हैं ? तब प्रार्थिया कुसमी जाना बताई, तब उक्त व्यक्ति भी कुसमी जाने की बात बताकर साथ में चलने की बात बोला, तब प्रार्थिया उक्त व्यक्ति के साथ मोटर सायकल में बैठ गई, बाद में उक्त व्यक्ति रामानुजगंज रोड़ में न जाकर दूसरे रास्ते में अपना मोटर सायकल को मोड़ा तब प्रार्थिया बोली कि कहां ले जा रहे हो ? तब उक्त व्यक्ति शार्टकट रास्ता होना बताया तब प्रार्थिया उसको कुछ नहीं बोली, कुछ दूर ले जाने के बाद वह व्यक्ति मोटर सायकल को जंगल तरफ मोड़ दिया और सही रास्ता होना बताकर ले गया और जंगल के अंदर पहुंचकर मोटर सायकल को रोक दिया और प्रार्थिया से उसका पर्स मांगते हुए जबरन ले लिया और पर्स में रखा 5000/- रूपये, पहना हुआ सोने का मंगल-सूत्र एवं कान का टॉप एवं टच स्क्रीन मोबाईल कीमत लगभग 50000/- रूपये को जबरन लूट लिया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 621/24 धारा 309(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के अज्ञात आरोपी तथा लूट की सम्पत्ति का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम द्वारा मुख्य मार्ग एवं आस पास के सीसीटीव्ही फूटेज का अवलोकन करने से संदेही की पहचान की गई, पुलिस टीम की सक्रियता से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम शिवशंकर पुरी उम्र 45 वर्ष साकिन रामपुर प्रतापपुर जिला सूरजपुर हाल मुकाम बौरीपारा थाना कोतवाली का होना बताया। आरोपी से हिकमतअमली से पुछताछ किये जाने पर बताया कि आरोपी बस स्टैण्ड के पास रिंग रोड से महिला को अपने मोटर सायकल में लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर चिखलाडिह जंगल में ले जाकर पर्स में रखा पैसा 5000/- रूपये गले में पहना सोने का मंगल-सूत्र, तथा कान का टॉप एवं मोबाईल को लूट लेना बताया तथा मंगल-सूत्र तथा कान के टॉप को देवीगंज स्थित सुरेश ज्वेलर्स दुकान में 26000/- रूपये में बेचना बताया। पैसा को बेटी के ईलाज में खर्च होना तथा मोबाईल एवं 5000/- रूपये को अपने किराये के मकान में रखना बताया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन प्रो एवं आरोपी के पेश करने पर मोबाईल एवं 5000/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया हैं। मामले में खरीददार आरोपी संचालक सुरेश ज्वेलर्स राकेश सोनी उम्र 30 वर्ष देवीगंज रोड अंबिकापुर के कब्जे से सोने का गला हुआ टुकड़ा जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध प्रकरण में धारा 317(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत कार्यवाही की गई हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उपनिरीक्षक रेशम लाल साहू, आरक्षक उमाशंकर साहू, आरक्षक देवेंद्र कुमार पाठक, आरक्षक मुकेश चौधरी, आरक्षक रविंद्र साहू, आरक्षक अजय मिश्रा आरक्षक सतीश चौहान, सैनिक अनिल साहू, साइबर सेल से अशोक यादव, रमेश राजवाड़े एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम से प्रधान आरक्षक गणेश कदम सम्मिलित रहे।