सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी, अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते पति पत्नी किये गये गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के कब्जे से 05 किलो 880 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 60 हजार रुपये बरामद

अम्बिकापुर, 3 नवम्बर/ सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 02/11/24 को थाना सीतापुर पुलिस टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में गांजा के मामले में चालान हुए अमलभिट्टी दरिमा निवासी संजय नाई एवं उसकी पत्नी कृष्णा कुमारी पत्थलगांव क्षेत्र से एक बैग मे गांजा रखकर रायगढ़ से सासाराम जाने वाली सिंह बस से सीतापुर के रास्ते अमलभिट्टी दरिमा जाने वाले हैं, जो सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सूर तिराहा में बस को रुकवाकर चेक किया गया।

पुलिस टीम द्वारा चेक किये जाने पर बस मे सफर कर रहे संदिग्ध संजय नाई एवं उसकी पत्नी कृष्णा कुमारी को बस से उतारकर पूछताछ किया गया, जो संदेहियो द्वारा अपना नाम (01) संजय नाई उम्र 39 वर्ष साकिन अमलभिट्टी दरिमा (02) कृष्णा कुमारी उम्र 34 वर्ष सस्किन अमलभिट्टी दरिमा का होना बताये, आरोपियों के कब्जे में रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग से कुल 05 किलो 880 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती लगभग 60000/- रुपये बरामद किया गया।

आरोपियों से उक्त गांजा के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पत्थलगांव से उक्त गांजा खरीद कर लाना बताया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 317/24 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक शशिप्रभा दास, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, आरक्षक दिलसुख लकड़ा, पंकज देवांगन एवं साइबर टीम शामिल रही।

error: Content is protected !!