कुनकुरी नगर पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ़-सफाई, स्ट्रीट लाइट, नागरिक सुविधाओं का लिया जायजा, व्यस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
बेमताटोली से छठघाट तक सीसी रोड बनाने के लिए अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने को कहा
जशपुर/कुनकुरी, 04 नवंबर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास आज सुबह कुनकुरी नगर पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने नगरीय पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एस.एल. आर. एम. सेंटर, हनुमान टेकरी, कुनकुरी डेम छठ घाट, मंगल भवन, बाजार डाढ़, प्रस्तावित बस स्टैंड गड़ाकाटा सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर की साफ- सफाई सहित नागरिक सुविधाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान कुनकुरी एसडीएम नन्द जी पाण्डेय, नगर पंचायत सीएमओ प्रवीण उपाध्याय, पार्षद अमन शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
छठ घाट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आने वाले छठ पूजा के लिए घाट में प्रयाप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां पर पूरी तरह से साफ-सफाई करने सहित लाइटिंग की प्रयाप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने इस जगह की सौंदर्यीकरण कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया। कलेक्टर श्री व्यास ने बेमताटोली से छठघाट तक सीसी रोड बनाने के लिए अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने को कहा। उन्होंने इस रोड के लिए नगर पंचायत में आने वाले क्षेत्र के लिए नगर पंचायत सीएमओ को और ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र के लिए जनपद पंचायत सीईओ को प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने पशु चिकित्सालय के लिए बाउंड्रीवल मरम्मत करने हेतु प्रस्ताव भेजने अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने नगर में स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करने, सीवरेज सिस्टम को दुरूस्त करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने 8 एकड़ पर बनने वाले प्रस्तावित नवीन बस स्टैंड गड़ाकाटा का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने विसर्जन तालाब के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई सहित तालाब के किनारों में छायादार पौधे लगाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने इनडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया और यहां पर खिलाडियों को दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। स्टेडियम पर बैडमिंटन कोर्ट बने हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्टेडियम के बगल में बनने वाले जिम के लिए चयनित स्थल का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने एस.एल.आर.एम सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पंचायत सीएमओ को स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पर्याप्त तैयारी करने के निर्देश दिए। हनुमान टेकरी के समीप बन रहे स्वर्गीय देवकी महाराज उद्यान के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री व्यास ने उद्यान में कार्पेट घास, बच्चों के खेलने के लिए उपकरण, प्लांटेशन सहित सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। बाजार डाढ़ में निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक शौचालय की जगह निर्धारण करने सहित लगातार साफ- सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंगल भवन का भी निरीक्षण किया और सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।