मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4.5 किलो गांजा एवं क़रीब 1 लाख नगदी रक़म को किया गया जप्त

Advertisements
Advertisements

बिलासपुर, 4 नवम्बर 2024/ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) के द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध त्वरित और सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हिदायत दिया गया है। इसी क्रम में दिनांक 03/11/2024 को मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम कंचनपुर एवम ग्राम पोड़ी के आरोपी पवन मरावी एवम लोरीक कुमार कुर्रे अपने मोटर साइकिल टी वी एस स्पोर्ट्स में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री एवम सप्लाई करने निकले है की सूचना पर घटनास्थल पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया ।

कार्यवाही दौरान आरोपी पवन मरावी एवम लोरिक कुमार कुर्रे के कब्जे से 4.500 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा , 01 नग मोटर साइकिल टी वी एस स्पोर्ट्स , 01 नग इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 01 नग काटा वाला तराजू एवम 117260 रुपए नगदी रकम जप्त कर थाना कोटा लाया गया। घटना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत करा गया जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतू न्यायालय पेश किया गया है ।

आरोपी :–
01.पवन मरावी पिता रामेश्वर मरावी निवासी कंचनपुर चौकी बेलगहना
02. लोरिक कुमार कुर्रे पिता स्व राम लोचन कुर्रे निवासी पिपरतराई थाना कोटा
03.आरोपी रामेश्वर नेटी पिता पुरुषोत्तम नेटी निवासी कंचनपुर चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

error: Content is protected !!