बस्तर के युवाओं को जल्द मिलेगी विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं, कलेक्टर ने इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम और धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में निर्माणाधीन खेल अधोसंरचनाओं का लिया जायजा
November 3, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जगदलपुर, कलेक्टर रजत बंसल ने आज इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम और धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर में खेल सुविधाओं के लिए निर्माणाधीन अधोसरंचनाओं का जायजा लिया और सभी कार्यों को दो माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बस्तर के युवाओं की कद-काठी के साथ नैसर्गिक ऊर्जा और क्षमता के कारण उनके बेहतरीन खिलाड़ी बनने की अपार संभावनाओं को देखते हुए लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से जगदलपुर शहर में तेजी से खेल अधोसंरचनाओं का विकास किया जा रहा है। इसके तहत इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में लगभग साढ़े सात करोड़ रुपए की लागत से सिंथेटिक रनिंग ट्रेक के साथ टर्फ फुटबाल मैदान का निर्माण किया जा रहा है।
इसके साथ ही दो करोड़ रुपए की लागत से नए बैडिमिंटन हाॅल का निर्माण भी किया जा रहा है। यहां हैंडबाॅल ग्राउण्ड, टेनिस ग्राउण्ड, बाॅलीवाॅल ग्राउण्ड के साथ ही दोमंजिला हाॅस्टल का निर्माण भी किया जा रहा है। हाॅस्टल भवन के निचले तल में आवासीय व्यवस्था के साथ ही ऊपरी तल में हाॅल का निर्माण किया जा रहा है। इस हाॅल में कबड्डी, कुश्ती, जूडो, कराटे जैसे सिंथेटिक मैट में खेले जाने वाले खेलों का आयोजन किया जाएगा। यहां क्रिकेट पिच के साथ ही स्टेडियम गैलरी के ऊपर कवर एवं पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है। इस स्टेडियम में तीन चरणों में अधोसंरचनाओं का विकास किया जा रहा है, जिनमें पहले और दूसरे चरण के अधोसंरचाओं का निर्माण पूरा किया जा चुका है तथा तीसरे चरण का कार्य दो माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं।
इसके साथ ही धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर में सात करोड़ रुपए की लागत से 400 मीटर सिंथेटिक एथलीट ट्रैक एंड फील्ड साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से 200 मीटर वार्म अप ट्रैक व आर्चरी रेंज का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से मल्टीपर्पज हाॅल का निर्माण भी किया जा रहा है। यह भी उल्लेखनीय है कि जगदलपुर शहर के बीचोंबीच स्थित ऐतिहासिक सिटी ग्राउण्ड तथा हाता ग्राउण्ड का विकास भी किया गया है, जो फुटबाॅल और क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ियों की वर्षों पुरानी मांग थी।
कलेक्टर ने इन कार्यों का जायजा लेने के साथ ही निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ दो माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में संचालित जिम के विस्तार तथा स्टेडियम के व्यवस्थित संचालन हेतु खिलाड़ियों और खेल संगठनों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम के रखरखाव एवं संचालन, स्वच्छता एवं सुरक्षा के लिए स्टेडियम समिति की बैठक आयोजित करने के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बजट में स्वीकृत 50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 3500 सीटर इंडोर स्टेडियम के लिए धरमपुरा में प्रस्तावित स्थल का जायजा भी लिया।