पुलिस गश्त की मांग पर उन्होंने एसपी शशि मोहन सिंह से चर्चा कर उचित कार्यवाही कराने का दिया आश्वासन.
जशपुर, 6 नवंबर / बटईकेला में लूट के प्रयास के दौरान वृद्ध महिला उर्मिला बाई की गोली मार कर हुई हत्या की जघन्य घटना के दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंवदा सिंह जूदेव ने उक्त बातें उस समय कहीं, जब प्रियंवदा सिंह जूदेव घटना में लूटेरों की नृशंस्ता का शिकार हुई उर्मिला बाई के स्वजनों से मिलने बटईकेला पहुंची थी। उन्होनें पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। पीड़ित संचू गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को वह रोज की तरह अपने कियोस्क केंद्र में काम में व्यस्त थे। इसी दौरान बाइक में सवार दो लोग आए और उन्होनें कट्टा दिखा कर रूपए की मांग की। पहले तो वे इसे मजाक समझ कर हल्के में ले रहे थे। लेकिन बाद में आरोपितों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आवाज सुन कर उनकी दादी उर्मिला बाई बाहर निकली और लूटेरों से उन्हें बचाने के लिए भिड़ गई। इस पर लूटेरों ने कट्टा से फायर कर उन्हें गोली मार दी। आरोपितों के हमले में संचू गुप्ता के सिर में भी गंभीर चोट आई है।
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है। प्रदेश में जहां कहीं भी अपराधियों ने सिर उठाने की कोशिश की है, सरकार ने कड़ी कार्यवाही की है, इस मामले में भी ऐसा ही होगा। प्रियंवदा सिंह जूदेव ने बटईकेला के स्थानीय रहवासियों से भी चर्चा की। रहवासियों ने घटना के बाद गांव में पुलिस गश्त की मांग की। इस पर उन्होनें एसपी शशि मोहन सिंह से चर्चा कर उचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवार को प्रियंवदा सिंह जूदेव ने आश्वासन दिया है कि मुसीबत की इस घड़ी में राज परिवार और सरकार उनके साथ है। इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष शारदा प्रधान, पार्षद पिंकी लकड़ा, मुन्नी गुप्ता, आकाश गुप्ता, पूर्व पार्षद संतन भगत भी उपस्थित थे।