रायगढ़ : ‘हर घर दिवाली-अपनों की दिवाली’ कार्यक्रम के अंतर्गत एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे ने नेत्रहीन बच्चों में बांटी खुशियां.

रायगढ़ : ‘हर घर दिवाली-अपनों की दिवाली’ कार्यक्रम के अंतर्गत एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे ने नेत्रहीन बच्चों में बांटी खुशियां.

November 7, 2024 Off By Samdarshi News

रायगढ़, 07 नवंबर / पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर जिला पुलिस द्वारा समाजिक संगठनों के साथ जिले के वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों और आश्रम में रहने वाले विशेष बच्चों के बीच समय व्यतीत कर अपनत्व देने कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। विदित हो कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दीपावली के पूर्व संध्या पर जिले के वृद्धाश्रमों और विशेष जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर मिठाइयों, कपड़ों और फटाखों का वितरण किया गया, जिससे ये पर्व उनके लिए भी उतना ही उज्जवल बना।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 07 नवंबर 2024 को एडिशनल एसपी श्री रामगोपाल करियारे, वी क्लब स्माइल की डॉ. सविता साव, लायंस क्लब के श्री राजेश अग्रवाल और थाना पूंजीपथरा स्टॉफ ग्राम अमलीडीह स्थित नेत्रहीन बच्चों के बाल विद्या मंदिर दिव्यांग आश्रम पहुंचे। एडिशनल एसपी श्री करियारे ने बच्चों और आश्रम संचालक श्री प्रधान से उनका हाल-चाल जाना, उन्हें दिपावली और आज के पवित्र पर्व छठ की शुभकामनाएं दी। बच्चों से उनकी पढाई और रूचि के संबंध में जाना, बच्चों ने गीत संगीत में अपने कला का प्रदर्शन किया, जिसके बाद एडिशनल एसपी श्री करियारे द्वारा डॉ. सविता साव, श्री राजेश अग्रवाल और पुलिसकर्मियों के साथ आश्रम के बच्चों में मिठाइयां, पटाखे, कपड़े एवं अन्य जरूरत की सामग्री वितरित की गई। श्री करियारे ने संचालक श्री प्रधान को नियमित संपर्क में रहने बताया गया।