सर्दी खांसी ठीक होने का झांसा देकर गलत दवाई देने वाले आरोपी राजेश मिश्रा को किया गया गिरफ्तार, दवाई के नाम पर जहरीला तरल पदार्थ पीने से एक व्यक्ति दिनेश वर्मा की हो गई मृत्यु
November 7, 2024आरोपी द्वारा आयुर्वेदिक दवा है सर्दी, खांसी ठीक होता है, ऐसा बोलकर तीन व्यक्तियों को गलत दवाई का कराया गया सेवन
जहरीला तरल पदार्थ पीने के प्रभाव से दो व्यक्ति गंभीर रूप से हो गए बीमार, जिनका चल रहा है ईलाज
पानी में आयुर्वेद दवाई के नाम पर जहरीला तरल पदार्थ मिलाकर तीनों व्यक्तियों को कराया गया सेवन
बलौदाबाज़र-भाटापारा, 7 नवम्बर 2024/ दिनांक 05.11.2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लवन से प्राप्त मेमो की जांच तस्दीक पर थाना लवन पुलिस द्वारा ईलाजरत राहुल वर्मा से पूछताछ कर कथन लिया गया, जिसमें बताया गया कि दिनांक 04.11.2024 बजे वह दिनेश वर्मा के निर्माणाधीन मकान में काम पर गया, वहां मोहन धीवर भी साथ था। कि इसी समय आरोपी राजेश मिश्रा वहां पर आया और अभी सर्दी खांसी का सीजन है कह कर अपने पास रखे एक बोतल में रखें तरल पदार्थ को आयुर्वेदिक दवाई है, कफ सिरप है कहकर हम लोगों को दिया। इसके बाद राजेश मिश्रा द्वारा एक स्टील गिलास में आधा पानी और आधा दवाई मिलाकर मुझे, दिनेश वर्मा एवं मोहन धीवर को दिया, जिसे हम तीनों ने पिया। इसके बाद रात्रि 01:30 बजे लगभग मुझे अचानक उल्टी होने लगा तथा मेरा तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गया। तब अपने परिवार वालों को इस बात की जानकारी दिया, तो मुझे अस्पताल लाकर भर्ती कराए हैं। यहां आकर पता चला कि मोहन धीवर और दिनेश वर्मा भी इलाज कराने अस्पताल में भर्ती हुए, जहां पर दिनेश वर्मा की मृत्यु हो गई है।
कि रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 458/2024 धारा 105,123 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेश मिश्रा को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर सर्दी, खांसी कफ ठीक होने के नाम पर दिनेश वर्मा, मोहन धीवर एवं राहुल वर्मा को आयुर्वेद दवाई के नाम पर जहरीला तरल पदार्थ देना स्वीकार किया गया, जिससे दिनेश वर्मा की मृत्यु एवं दो व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। कि प्रकरण में आज दिनांक 06.11.2024 को आरोपी राजेश मिश्रा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी- राजेश मिश्रा उम्र 50 साल निवासी राधा विहार कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली