अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को पुलिस टीम के द्वारा किया गया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

Advertisements
Advertisements

एसडीओपी चांपा श्री यदुमणि के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा रेड कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से 135 लीटर कच्ची महुआ शराब की गई बरामद

कार्यवाही के दौरान ग्राम खरौद नहर के आस पास में लवारिस हालात में लगभग 30 क्वींटल महुआ लहान मिलने पर टीम द्वारा नष्ट किया गया है.

आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

आरोपीगण –

(01) कमलेश टण्डन उम्र 30 साल निवासी नक्टीडीह थाना बिर्रा

(02) चित्रकांत भारद्वाज उम्र 32 साल निवासी खरौद थाना शिवरीनारायण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17 अगस्त 2023 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना बिर्रा, शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्रामों में अवैध रूप से शराब बिक्री किया जाता है। इस सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया, थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम खरौद में आरोपी (01) चित्रकांत भारद्वाज के कब्जे से 110 लीटर कच्ची महुआ शराब (02) थाना बिर्रा के ग्राम नक्टीडीह निवासी आरोपी कमलेश टंडन के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया है।

आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पायें जाने से आरोपी कमलेश टंडन के विरूद्ध थाना बिर्रा में आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी चित्रकांत भारद्वाज के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 17 अगस्त 2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में श्री यदुमणी सिदार एसडीओपी चाम्पा, निरीक्षक गणेश सिंह राजपूत,  हायक निरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, हायक निरीक्षक सियाराम यादव, हायक निरीक्षक हीरालाल एक्का, प्रधान आरक्षक संतोष पाण्डेय, आरक्षक कमलनाथ सिदार, आरक्षक नंद कुमार दर्वेश, महिला आरक्षक लक्ष्मी रात्रे, महिला आरक्षक पूर्णिमा राज का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!