बिलासपुर पुलिस द्वारा जिले में संचालित किया जा रहा है चेतना विरूद्ध नशा कार्यक्रम : नशे से होने वाले दुष्परिणाम एवं विधिक प्रावधानों की दी गई जानकारी.

Advertisements
Advertisements

बिलासपुर, 8 नवंबर / पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में चलाये जा रहे चेतना विरूद्ध नशा अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत आज दिनांक 08 नवंबर 2024 को थाना सीपत क्षेत्र स्थित पं. मदन लाल शुक्ला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा उपस्थित होकर के छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणाम को बताते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। जहरीले नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुँचने के साथ ही सामाजिक वातावरण प्रदूषित होता है। अपनी और परिवार की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति को भारी नुकसान होता है तथा युवाओं से इनसे दूर रहने की अपील की।

इसके अलावा विभिन्न सुरक्षा मुद्दों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने साइबर फ्रॉड एवं उनसे बचाव, महिला सम्बन्धित अपराध एवं उनके विधिक प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यौन शोषण या किसी भी प्रकार के अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। समय पर निडरता से इसकी जानकारी पुलिस को देने की बात कही, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राये, प्राचार्य, प्राध्यापकगण ने बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेतना अभियान की सराहना की।

error: Content is protected !!