लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल में किया गया प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, 101 युवाओं को मिली रोजगार की राह

October 28, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जगदलपुर,  लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल जगदलपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन बुधवार को किया गया। इस प्लेसमेंट कैंप में कुल 16 संस्थाएं शामिल र्हुइं, जिनके द्वारा 101 हितग्राहियों का चयन निभिन्न पदों पर किया गया। कौशल विकास के प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री शरदचन्द्र गौड़ ने बताया कि बुधवार को आयोजित प्लेसमेंट कैंप में जी.4एस. सिक्योरिटी सर्विस, एल.आई.सी. इंडिया, भारत फाइनेंस लिमिटेड, अपना मैकेनिक, श्री राम फोर्चून सेल्यूसन, नमन हाईट्स, नमन बस्तर, जे. महेन्द्र कांत ज्वेलर्स, स्काई ऑटोमोबाईल्स, पिहु मोबाईल, सुराना एण्ड कंपनी, श्री महालक्ष्मी मार्केटिंग, लाईफ स्टाईल मेन्स वियर, बस्तर का आईना संस्थानों द्वारा अपने-अपने संस्थानों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु युवाओं का चयन किया गया।

इस प्लेसमेंट कैंप में 350 से अधिक युवक-युवतियां शामिल हुईं। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड के लिए 27, इंश्योरेंस एडवाइजर हेतु 14, लोन अधिकारी हेतु 04, इलेक्ट्रिशियन-प्लंबर हेतु 04, सेल्समेन हेतु 40, असिस्टेंट मेनेजर हेतु 01, सर्विस सेक्टर के लिए 05, कम्प्यूटर आपरेटर हेतु 05 एवं संवाददाता हेतु 01 युवा का चयन किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग डी.एस. पुसाम, लीड बैंक मैनेजर फूलसिंग मरकाम, लाईवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी सुहास पटेल, सहशिक्षा पॉलीटेक्निक के प्राचार्य एवं रोजगार अधिकारी उपस्थित थे। कौशल विकास के प्राधिकरण के सहायक संचालक शरदचन्द्र गौड़ ने बताया कि लाईवलीहुड कॉलेज में निरंतर 15 दिनों के अंतरराल में नियमित ट्रेड स्पेसिफिक प्लेसमेंट कैंपों का आयोजन किया जाएगा।