फर्जी कागजात बनाकर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने वाला गिरफ्तार, आठ मोटरसाइकिलें बरामद

Advertisements
Advertisements

पुलिस सहायता केंद्र निपनिया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर चोरी का मोटरसाइकिल बेचने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की गाड़ियों का फर्जी कागजात तैयार कर ग्रामीण क्षेत्रों में कर दिया जाता था बिक्री

प्रकरण में पूर्व में एक अपचारी बालक सहित 05 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल

आरोपी शेषराम यदू से चोरी का 08 नग मोटरसाइकिल (एक स्कूटी) बरामद करने में मिली सफलता

आरोपी- शेषराम यदू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बोरसी (ध) थाना भाटापारा ग्रामीण

बलौदाबाज़र-भाटापारा, 8 नवम्बर 2024/ प्रार्थी तरुण कुमार वर्मा निवासी ग्राम खैरी द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम मोपका में स्वयं का तरुण ऑटो पार्ट्स नामक एक दुकान है। मेरी अमन खान निवासी भगत सिंह वार्ड भाटापारा से जान पहचान है तथा उसका भी एक ऑटो पार्ट्स की दुकान है। अमन खान व उसके साथी सब्दर अली दोनों निवासी भाटापारा ने मुझे पुरानी गाड़ी खरीदी बिक्री के संबंध में बताया तथा मुझे आवश्यकता होने पर दोनों व्यक्तियों से 02 मोटरसाइकिल को खरीदा था। अमन खान ने उपरोक्त दोनों मोटरसाइकिल का मूल आरसी कार्ड जिसमें मालिक का नाम झम्मन यादव और दुर्गेश निषाद अंकित है दिया था। अमन खान और उसके साथियों द्वारा नाम ट्रांसफर करने आश्वासन दिया गया था, करीब 04 माह तक उनके द्वारा नाम ट्रांसफर नहीं नहीं करने पर में दिनांक 03.04.2024 को स्वयं आरटीओ कार्यालय जाकर पता किया, तो दोनों मोटरसाइकिल किसी अन्य व्यक्तियो के नाम से रजिस्टर्ड होना मिला। अमन खान, सब्दर अली आदि आरोपियों द्वारा चोरी किए गए गाड़ियों का फर्जी आरसी बुक तैयार कर, असली के रूप में दिखाकर बेईमानीपूर्वक मुझे बिक्री कर धोखाधड़ी किया है।

रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध दिनांक 05.04.2024 को अपराध क्र. 210/2024 धारा 379,420,467,468, 470,471,413,34,120बी, 414 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण के विवेचना क्रम में पूर्व में एक अपचारी बालक सहित 05 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया था। प्रकरण के विवेचना क्रम में तथा दो अन्य आवेदकों के इसी प्रकार मोटरसाइकिल खरीदे जाने एवं उसका नाम ट्रांसफर नहीं होने संबंधी मामला सामने आने पर तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस सहायता केंद्र निपनिया द्वारा एक अन्य आरोपी शेषराम यदू को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ चोरी का मोटरसाइकिल खरीदना एवं उसका फर्जी कागजात तैयार करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी शेषराम यदू से 08 नग मोटरसाइकिल (एक स्कूटी) जप्त किया गया है। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 08.11.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

error: Content is protected !!