आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शराब के नशे में आए दिन पत्नी से करता था विवाद
November 9, 2024आरोपी श्रुतिश कौशिक उर्फ पप्पु पिता स्व बिसाहू राम कौशिक उम्र 42 वर्ष निवासी पांड थाना सकरी जिला बिलासपुर
बिलासपुर, 9 नवम्बर 2024/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22-10-2024 को बर्न एण्ड ट्रामा रिसर्च सेंटर अस्पताल तारबाहर से मृतिका रश्मि कौशिक उर्फ रानी का जलने से मौत होने की मेमो प्राप्त होने पर थाना सकरी में मर्ग क्रमांक 87/2024 धारा 194 बीएनएसएस मर्ग इंटीमेशन कायम कर जांच में लिया गया, मर्ग जांच पर मृतिका रश्मि कौशिक उर्फ रानी के पति श्रुतिश कौशिक उर्फ पप्पु के द्वारा मृतिका को शादी के कुछ वर्षो बाद शराब पीकर प्रताडित करना जिससे मृतिका काफी ज्यादा दुखी होकर दिनांक 21.10.2024 के दोपहर करीब 12.00 बजे अपने घर के पटाव मे अपने ऊपर मिटटी तेल डालकर आग लगा ली थी।
जिसका दिनांक 22.10.2024 को सुबह 10.25 बजे बर्न एण्ड ट्रामा रिसर्च सेंटर बिलासपुर मे ईलाज दौरान मृत्यु हो गयी जांच पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 108 बी.एन.एस का घटित होना पाये जाने से आरोपी श्रुतिश कौशिक उर्फ पप्पु के विरूद्ध अपराध क्रमाक 870/2024 धारा 108 बीएनएसएस पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, महिला संबंधी गंभीर अपराध होने पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा आरोपी को तत्काल गिरुफतार करने निर्देशित किया गया, जिसके परिपालन मैं तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी श्रुतिश कौशिक उर्फ पप्पु को ग्राम पांड से विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर मिश्रा, सउनि विजय राठौर, राजकुमार वस्त्रकार, प्रआर चोलाराम पटेल, लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक- सुमंत कश्यप, अमित पोर्ते की अहम भूमिका रही I