क्वाटर मास्टर प्रशिक्षण शिविर : क्वाटर मास्टर शिविर प्रबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा – डॉ. सोमनाथ यादव
November 11, 2024क्वाटर मास्टर प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित हुए समस्त स्काउटर गाइडर को राज्य मुख्य आयुक्त द्वारा दिया गया प्रमाण-पत्र
बिलासपुर, 11 नवंबर / किसी भी शिविर या कार्यक्रमों को सुचारू रूप संचालित करने हेतु आवास, भोजन, कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के साथ सही प्रबंधन हो उसके लिए क्वाटर मास्टर एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। उक्त उदगार भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा कल बिलासपुर में राज्य स्तरीय दो दिवसीय क्वाटर मास्टर प्रशिक्षण शिविर के समापन पर व्यक्त किए।
दो दिवसीय क्वाटर मास्टर प्रशिक्षण शिविर में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के सभी जिलों से तीन-तीन पदाधिकारी सम्मिलित हुए, जिन्हें शिविर संचालक श्री कैलाश सोनी, सहायक शिविर संचालक श्रीमती शिवानी गणवीर, श्रीमती सरिता पांडेय, श्री टी.के.एस. परिहार ने क्वाटर मास्टर के कर्तव्य, जिम्मेदारी, स्काउटिंग के मूल सिद्धांत, उद्देश्य, स्वरूप, परिभाषा, शिविर पूर्व तैयारी, राशन सामग्री की व्यवस्था, आवास, सेनेटरी की व्यवस्था, कार्यक्रमों में होने वाली अन्य व्यवस्थाओं का स्वरूप, समय प्रबंधन, मैन्यू चार्ट, बेक डेटिंग, कैंप क्राफ्ट, शिविर ज्वाल, बिना बर्तन के भोजन पकाना महिलाओं, लड़कियों के लिए अन्य आवश्यक कार्य आदि प्रमुख हैं।
इस अवसर पर राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी ने बताया कि राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के दिशानिर्देश और प्रबंधन व्यवस्था में यह शिविर निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड के लिए मील का पत्थर साबित होगा। श्री सोनी ने बताया कि राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव की एक ही प्राथमिकता है कि स्काउटिंग के मूलरूप के साथ स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स की अधिक से अधिक सभी शिविरों में सहभागिता हो तथा स्काउट गाइड शिक्षकों को उपयुक्त जानकारी हो। क्वाटर मास्टर प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित हुए समस्त स्काउटर गाइडर को राज्य मुख्य आयुक्त द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया तथा उन्हें अपने जिलों में क्वाटर मास्टर की भूमिका में आगे कुशल प्रबंधन के साथ शिविर संचालित करने हेतु नामित किया गया।