शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान,कुनकुरी में आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह
August 15, 2021जशपुर/कुनकुरी – शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर एक समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एवं विद्यालय की अभिभावक श्रीमती अनिता सिंह, ग्राम पंचायत बेमताटोली की सरपंच श्रीमती राजकुमारी लकड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील राय के अतिरिक्त संकल्प के प्राचार्य, समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ,कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य वाई. आर.कैवर्त ने सबको अपनी शुभकामनाएं दीं।
