कुनकुरी सीएचसी में मंगलवार को कोविड टीकाकरण की 150 डोज होगी उपलब्ध

August 16, 2021 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

कोवेक्सिन 100 व कोविशील्ड 50 डोज

कोरोना संक्रमण से बचाव के एक मात्र कवच कोविड 19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 17 अगस्त 2021 मंगलवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी हितग्राहियों को प्रथम एवं द्वितीय टीके की खुराक उपलब्ध कराई जायेगी। जिसके अंतर्गत कोवेक्सिन की 100 डोज एवं कोविशील्ड की 50 डोज उपलब्ध रहेगी।
जिन हितग्राहियों के दूसरे डोज की अवधि पूर्ण हो चुकी है वे लोग टीकाकरण केंद्र में जाकर टिका लगवा सकते है।

Advertisements
Advertisements