कुनकुरी शासकीय बाला साहेब देशपांडे महाविद्यालय ने की जनजातीय गौरव यात्रा में सक्रीय सहभागिता.

कुनकुरी शासकीय बाला साहेब देशपांडे महाविद्यालय ने की जनजातीय गौरव यात्रा में सक्रीय सहभागिता.

November 17, 2024 Off By Samdarshi News

कुनकुरी. जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जशपुर में दिनांक 13 नवंबर 2024 को माटी के वीर पदयात्रा निकाली गयी, पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडविया, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी के साथ शासकीय बाला साहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। जशपुर शहर में 7 किमी लम्बी पदयात्रा में महाविद्यालय के 257 रासेयो स्वयंसेवकों व छात्रों ने बालाछापर से रणजीता स्टेडियम तक की सम्पूर्ण पदयात्रा पूर्ण की।

कुनकुरी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रामानुज प्रताप सिंह धुर्वे के नेतृत्व में पदयात्रा में सम्मिलित होने वाले पदयात्रियों को बालाछापर स्टॉल में स्वल्पाहर व पेयजल प्रदान करने में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया। माटी के वीर पदयात्रा में महाविद्यालय के छात्र केविन भगत ने छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह, रानी ठाकुर ने भारत माता, प्रीतम मांझी व त्रिदेव यादव ने सिद्धू कान्हू की वेशभूषा में पदयात्रा पूर्ण की।