अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/शिरफ के साथ 7 आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता पुलिस एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही
November 17, 2024आरोपियों के विरूद्ध धारा 21 (ख), 22 NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
आरोपियों के कब्जे से कुल 215 नग नशीली शिरफ, 480 नग नशीली टेबलेट एवं परिवहन में प्रयुक्त 03 नग मोटर सायकल, 07 नग मोबाइल एवं नगदी रकम 168500/₹ कुल जुमला कीमती 3,98,952/ रुपया को किया बरामद
जांजगीर-चाम्पा/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17-11-2024 को थाना बलौदा पुलिस / सायबर टीम जांजगीर को मुखबीर से सूचना मिला कि मोटर सायकल में सवार व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से नशीली टेबलेट/शिरफ़ रखा है जो लोग थाना बलौदा क्षेत्र के रसौटा मोड पूल के पास बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे है कि सूचना पर श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना बलौदा / सायबर टीम द्वारा घटना स्थल पहुंच कर घेराबंदी किया जाकर अति पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में मौके पर 07 आरोपियों को पकड़ा।
जिसके कब्जे से गवाहो के समक्ष 215 नग नशीली सीरप कीमती 38700/रू, 480 नग नशीली टेबलेट कीमती 4752/ रू एवं परिवहन में प्रयुक्त 03 नग मोटर सायकल कीमती 1,35,000/ रू, 07 नग मोबाइल कीमती 52,000/ रू एवं नगदी रकम 1,68,500/ रू कुल जुमला कीमती 3,98,952/ रू बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 409/2024 धारा 21 (ख), 22 NDPS ACT के तहत कार्यवाही किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, उनि पारस पटेल प्रभारी साइबर सेल, उनि भवानी सिंह चौकी प्रभारी पंतोरा, उनि राजेश कुमार शाह थाना बलौदा साइबर सेल जांजगीर से सउनि विवेक कुमार सिंह, प्रआर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, आनंद सिंह, अर्जुन यादव, शहबाज अहमद एवं थाना बलौदा से प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवर की मुख्य भूमिका रही।