एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर का अभियान : पुलिस के प्रति विश्वसनीयता बढ़ाने का प्रयास…लोगों से दूरी घटाने के लिए विजुअल पुलिसिंग प्रारंभ.
November 18, 2024इस अभियान से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ रहा है, साथ ही पुलिस का सूचना तंत्र भी हो रहा है मजबूत.
सूरजपुर. जिले में अब पुलिस को विजुअल बनाने के लिए विजुअल पेट्रोलिंग की जा रही है, जिसके माध्यम से पुलिस अब लोगों को दिख रही है। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब पुलिस ने विजुअल पेट्रोलिंग शुरू की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले में पुलिस को विजुअल बनाने तथा लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए विजुअल पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया है, जिसके परिपालन में जिले के थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर जनता के बीच जाकर समस्या को सुन और समझकर निराकरण के उपाय कर रही है।
विजुअल पेट्रोलिंग को और मजबूत करने के लिए सीएसपी और एसडीओपी को भी नियमित रूप से विजुअल पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए है। एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि विजुअल पुलिसिंग करने का मकसद अपराधों पर नियंत्रण, असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही तथा जनता को पुलिस की मौजूदगी का एहसास दिलाना, साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस का भय उत्पन्न करना है।
मुख्य-मुख्य स्थानों पर दिख रही पुलिस –
विजुअल पुलिसिंग के अंतर्गत जिले के थानों के थाना प्रभारी अपने समयानुसार अपने-अपने क्षेत्रों में विजुअल पेट्रोलिंग कर रहे है। इस दौरान पुलिस की टीम अपने-अपने थाना क्षेत्रों के मुख्य-मुख्य स्थानों में कम से कम 10 से 15 मिनट तक खड़े होकर लोगों से भी मिल कर चर्चा कर रही है। पुलिस के ऐसा करने से अब लोगों में पुलिस के प्रति भी विश्वास बढ़ रहा है साथ ही पुलिस का सूचना तंत्र भी मजबूत हो रहा है।
होटल, लॉज, ढाबों की हो रही चेकिंग –
जिले के सभी थाना के प्रभारी शहर में जिस समय में ज्यादा भीड़-भाड़ होती है। उस समय में विजुअल पेट्रोलिंग कर रही है। वहीं इस पेट्रोलिंग के साथ-साथ पुलिस की टीम होटल, ढाबों, लॉज की चेकिंग करने के साथ शहर में स्थित जेवर दुकानों पर भी अपनी नजर रख रही है। साथ ही पुलिस की टीम शहर के मुख्य मार्गों सहित सकरी गली में भी पंहुच कर विजुअल पेट्रोलिंग कर रही है, जिससे लोगों के सामने पुलिस दिखाई देती रहे।