रायगढ़ में नशे के सौदागरों पर पुलिस का करारा प्रहार : लैलूंगा पुलिस ने 70 बॉटल नशीली सिरप के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार…!
November 20, 2024थाना लैलूंगा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (बी) के अंतर्गत मामला किया गया दर्ज.
रायगढ़. एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर रायगढ़ जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी चोट करते हुए लैलूंगा पुलिस ने खम्हार पुलिया पर नाकेबंदी कर 70 बोतल नशीली ओनेरेक्स (ONEREX) सिरप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह सिरप नशे के तौर पर इस्तेमाल हो रही थी और आरोपी इसे अवैध बिक्री के लिए तस्करी कर रहे थे। पुलिस की इस कार्यवाही से नशे के अवैध नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम तारागढ़ का आरीफ खान और उसका साथी एक मोटर साइकिल से ग्राम लुडेग से लैलूंगा की ओर नशीली सिरप लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को नाकेबंदी के लिए रवाना किया गया। खम्हार पुलिया पर रोकी गई मोटर साइकिल (CG13 AZ 5918) की तलाशी में थैलों और प्लास्टिक बोरी से 70 बोतल (प्रत्येक 100ml वाली) ओनेरेक्स सिरप बरामद हुई।
आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम आरीफ खान (21 वर्ष) निवासी तारागढ़ और हर्षित अग्रवाल (26 वर्ष) निवासी लुडेग, जिला जशपुर बताया। दोनों ने सिरप को अवैध बिक्री के लिए ले जाने की बात स्वीकार की। जब्त सामान में 70 बोतल सिरप (प्रत्येक 100 ml वाली कीमत ₹12,600) और बजाज मोटर साइकिल (कीमत ₹30,000) सम्मिलित है। कुल बरामदगी ₹42,600 की है।
आरोपियों के विरूद्ध थाना लैलूंगा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (बी) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने थाना प्रभारी को इस तस्करी नेटवर्क को तोड़ने के लिए निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, उपनिरीक्षक मानकुंवर सिदार, सहायक उपनिरीक्षक खेमराज पटेल, सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम, आरक्षक सुरेश मिंज और महिला आरक्षक पूनम साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ इस अभियान को और तेज करने का संकल्प दोहराया है।