दहेज के नाम पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी पति सहित सास हुई गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल !

दहेज के नाम पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी पति सहित सास हुई गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल !

May 30, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी पति सुरज कुमार खुटे एवं सास श्रीमती अंम्बा खुटे दोनों निवासी मिसदा को दिनाँक 29 मई 23 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 156/2023 धारा 304 बी, 34 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

नवागढ़ : प्रकरण के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका नवविवाहिता शुकवारा बाई उम्र 25 वर्ष निवासी मिस्दा थाना नवागढ की मृत्यु दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नवागढ़ में हो गई थी। जिस पर थाना में मर्ग क्रमांक 56/2022 धारा 174 जा.फौ. कायम कर शव पंचनामा की कार्यवाही पश्चात मृतिका नव विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा व्हिसरा प्रिजर्व कर रासायनिक परीक्षण कराने की सलाह दिये जाने पर उक्त व्हिसरा का परीक्षण कराया गया। व्हिसरा परीक्षण रिपोर्ट में कीटनाशक जिंक फास्फाईड चूहा मार होना लेख किया गया।

मर्ग जांच के दौरान मृतिका नवविवाहिता के परिजनों का कथन लिया गया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतिका को उसका पति सूरज खूंटे एवं सास अम्बा बाई  दहेज में कम समान लाई हो कहकर रोज ताना मारते थे। मृतिका के पति एवं सास द्वारा दहेज के नाम से  अपमानित व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।  जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 156/23 धारा 304-बी, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी मृतिका के पति 01- सुरज कुमार खुटे उम्र 29 वर्ष एवं 02- मृतिका की सास श्रीमती अंम्बा खुटे उम्र 60 वर्ष दोनों निवासी मिसदा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में श्री चन्द्रशेखर परमा डीएसपी जांजगीर, निरीक्षक रविन्द्र अनंत थाना प्रभारी नवागढ़, सहायक उपनिरीक्षक बलवंत धृतलहरे महिला प्रधान आरक्षक स्वाति गिरोलकर, आरक्षक टुकेश्वर डनसेना, आरक्षक कुलदीप खुटे, आरक्षक विरेन्द्र सूर्यवंशी, आरक्षक सोमनाथ कैवत्य, आरक्षक दिलीप कश्यप की सराहानीय भूमिका रही है।