डायल 112 कर्मचारियों को मिला प्रशस्ति पत्र, जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका
November 21, 2024विवेक शुक्ला (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में कानून/सुरक्षा ब्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित डायल 112 में कार्यरत कर्मचारियों का मीटिंग दारौन अच्छे कार्य करने वाले एबीपी चालको को प्रशस्त्रि पत्र दिया गया
मिटिंग के दौरान नोडल अधिकारी डायल -112 अति. पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के द्वारा डायल-112 में कार्यरत् कर्मचारियों एवं एबीपी चालको को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉयल 112 ABP चालक का नाम
01. जयलाल देवांगन थाना सारागांव द्वारा अपने ड्यूटी के दौरान थाना सारागांव क्षेत्र के ग्राम रिसदा के पानी टंकी में एक व्यक्ति जो आत्म हत्या करने का प्रयास कर रहा था जिसको अपने सूझ बूझ से बचाया गया।
02. रमेश चौहान थाना शक्ति द्वारा अपने ड्यूटी के दौरान सक्ति क्षेत्र के ग्राम मंद्रागोड़ी में जाकर एक 03 वर्षीय बालक जो नदी तरफ अकेले जा रहा था जिसको बचाया गया।
03. मान सिंह भेड़पाल थाना अकलतरा द्वारा अपने ड्यूटी के दौरान ग्राम कटनई में एक घर में भीषण आग लग गया था जिसे फायर ब्रिगेड टिम के साथ मिलकर आग बुझाया गया।
जांजगीर-चाम्पा/ लोगो की त्वरित सहायता एवं सुरक्षा ब्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए, समय पर डायल 112 की अपातकालिन सेवा का लाभ दिलाया जा सकने के लिए ड्यूटी दौरान इंवेट मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करने, तथा कालर (आहत घायल) को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचानें हेतु निर्देशित किया गया। दौरान आये हुये इवेंट हॉट कॉल, इमरजेन्सी कॉल को प्रथमिक्ता देते हुये रिस्पहस टाईम को विशेष ध्यान देने, लगातार थाना/चौकी पेट्रोलिंग वाहनों से समन्वय बनाये रखते हुये मुस्तैदी के साथ ड्यूटी हेतु तत्पर रहने, ड्यूटी दौरान नशा नहीं करने एवं साफ सुथरी वर्दी में रहने, डायल-112 में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा छवि धुमिल करने वालो पर कठोर कार्यवाही एवं अच्छे कार्यों पर ईनाम, निर्देशित किया गया ।
उपरोक्त मिटिंग में डीपीसीआर-डायल 112 प्रभारी श्रीकांत द्विवेदी, आरक्षक गोपाल कश्यप एवं एबीपी प्रभारी देवेंद्र कुमार एवं जिला जांजगीर से 10 आरक्षक 16 एबीपी चालक जिला सक्ती से 04 आरक्षक 03 चालक उपस्थित रहे।