जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान : हैदराबाद, रायगढ़ और जशपुर से 5 गुम बच्चियों को सकुशल ढूंढकर लौटाई घर की खुशियां, राज्य और राज्य से बाहर जारी है प्रयास
January 23, 2025 Off By Samdarshi Newsथाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत एक बालिका हैदराबाद से, चौकी दोकडा क्षेत्रांतर्गत एक बालिका तमनार जिला रायगढ़ से तथा थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत 2 नाबालिक बच्चियों को जशपुर से व थाना आस्ता क्षेत्रांतर्गत एक बालिका को रायगढ़ से खोज सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
जशपुर/ गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी (नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुस्कान) के मार्गदर्शन में 1 जनवरी 2025 से जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है, जिसके तहत् जशपुर पुलिस द्वारा निरंतर प्राथमिकता के आधार पर गुम बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत् जशपुर पुलिस प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर जाकर भी गुम बच्चों ढूंढ रही है। अब तक ऑपरेशन मुस्कान के तहत् पुलिस द्वारा 17 से अधिक गुम बच्चों को ढूंढ सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है।
इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत् दिनांक 22- 01.25 को चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत एक गुम बालिका को जो कि वर्ष 2023 में अपने परिजनों से विवाद होने से बिना बताए घर से चली गई थी , को तमनार जिला रायगढ़ से दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
इसी प्रकार थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत एक गुम बालिका जो कि इसी वर्ष घूमने जाने के बहाने, परिजनों को बगैर सूचना दिए हैदराबाद चली गई थी, को जशपुर पुलिस द्वारा हैदराबाद से ढूंढकर, वापस ला सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
वहीं थाना आस्ता अंतर्गत भी एक गुम बालिका को पुलिस द्वारा रायगढ़ जाकर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, उक्त बालिका भी इसी वर्ष अपने घर वालों से नाराज होकर बिना बताए चली गई थी।
थाना कुनकुरी के गुम प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.01.25 की प्रार्थी ने थाना कुनकुरी आकर सूचना दिया कि उसकी नाबालिक बेटी व उसकी नाबालिक सहेली, दोनों बच्चियां शाम पांच बजे से घर से गायब हैं, घर में बिना बताए कहीं चले गए हैं, जिसके संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गुम बच्चियों की पता साजी में लगी थी, इसी दौरान सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस के सहयोग से उसी रात्रि को ही पुलिस द्वारा जशपुर से दोनों गुम बच्चियों को सकुशल सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्चियों ने पूछताछ में बताया कि दो गुम बच्चियों में से एक का उस दिन जन्मदिन था, जो कि बर्थडे केक को लेकर परिजनों से नाराज होकर अपनी सहेली को लेकर परिजनों को बिना बताए जशपुर आ गए थे। पुलिस ने दोनो गुम बच्चियों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया की विगत दो दिनों में ही पांच गुम बच्चियों को जशपुर पुलिस ने राज्य व राज्य से बाहर जाकर सकुशल ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया है, ऑपरेशन मुस्कान जारी रहेगा।