अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर राज्य स्तरीय वेबिनार में स्वयं शिक्षकों का होगा आखर सम्मान देखें किन किन शिक्षकों का होगा सम्मान
September 8, 2021समदर्शी न्यूज़-रायपुर
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आज 8 सितम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय वेबिनार में प्रदेश के 28 जिलों के उत्कृष्ट स्वयंसेवी शिक्षकों का आखर सम्मान किया जाएगा। यह राज्य स्तरीय वेबिनार प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। वेबिनार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी सम्बोधित करेंगे। वेबिनार में प्रौढ़ शिक्षार्थी और स्वयंसेवी शिक्षक अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आखर सम्मान से सम्मानित होने वाले उत्कृष्ट स्वयंसेवी शिक्षाकों में जिला सरगुजा से सुश्री दिव्या सिन्हा और सुश्री शबीना कुजुर, सूरजपुर से कु. राखी विश्वकर्मा और गया सिंह, बलरामपुर जिले रामचंद्रपुर की कुमारी सुमन गुप्ता, और कुसमी के लखेश्वर राम, कोरिया से सुश्री लक्ष्मी यादव और गुमेश्वर सिंह, जशपुर जिले से श्रीमती अमरमणी बंदे और गोपीनाथ विश्वकर्मा, बिलासपुर जिले से श्रीमती रागिनी पाण्डेय और महेश लाल कांवडे, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से सुश्री हिना सिंह और सुश्री आंचल रोहणी, जिला मुख्यालय मुंगेली से सुश्री वर्तिका केशकर और लोरमी से उमाशंकर यादव, जांजगीर-चांपा जिले से सुश्री निर्मला चंद्रा, कोरबा जिले से कुमारी रूपा तिर्की और मनोज साहू, रायगढ़ जिले से श्रीमती तारा पटेल, विरेन्द्र कुमार भारद्वाज, सुश्री नंदनी पैकरा और कुमारी अनुराधा पैकरा, रायपुर जिले से श्रीमती लक्ष्मी साहू और सुश्री पल्लवी टंडन, धमतरी जिले से कुमारी दुलेश्वरी कंवर और तेजप्रकाश, गरियाबंद जिले से कुमारी गुलेश्वरी यादव और कुमारी भागबत्ती सांवरा, महासमुन्द जिले से श्रीमती दुलेश्वरी जगत, दुर्ग जिले से कुमारी दिपाली निषाद और आकाश वर्मा, बेमेतरा जिले से श्रीमती अनिता पाटिल, राजनांदगांव जिले से सुश्री सृष्टि सिंह और माधव साहू, कबीरधाम जिले से ओम प्रकाश साहू, बस्तर जिले से सुश्री रितु कश्यप और नीतू बघेल, सुकमा जिले से कुमारी शांति और देवेन्द्र कुमार, कोण्डागांव जिले से श्यामलाल सिन्हा, कांकेर जिले से सुश्री कमलेश्वरी यादव और छोकेश्वर प्रजापति, नारायणपुर जिले से कुमारी कमला पाण्डेय और लोचन सिंह यादव, बीजापुर जिले से सुश्री रानी तेलम और श्री उमेश यादव, दंतेवाड़ा जिले से कुमारी मंजू नाग और श्री कुशनु राम नाग शामिल हैं।