रात्रि गश्त में सक्रिय जशपुर पुलिस ने चोरों को दबोचा, चोरी के दो बड़े मामले का हुआ खुलासा : चंदन चोरी और मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी गिरफ्तार

रात्रि गश्त में सक्रिय जशपुर पुलिस ने चोरों को दबोचा, चोरी के दो बड़े मामले का हुआ खुलासा : चंदन चोरी और मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी गिरफ्तार

November 27, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 17 नवंबर 2024 | जशपुर पुलिस ने प्रभावी रात्रि गश्त अभियान के दौरान दो अलग-अलग मामलों में चोरों को गिरफ्तार किया है। एक मामले में, आराम निवास जशपुर के बागान से चंदन के पेड़ काटकर चोरी करने वाले तीन अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से चोरी का चंदन लकड़ी और आरी बरामद की गई है। दूसरी घटना में, तपकरा पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।

पहले मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेन्द्र ताम्रकार निवासी सन्ना रोड जषपुर ने दिनांक 26.11.2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह विक्रमादित्य सिंह का निज सचिव है एवं आराम निवास का देख-रेख करने का कार्य करता है। दिनांक 21.11.2024 की रात्रि में आराम निवास के सामने निजी बागान के अंदर मौजूद 03 नग चंदन पेड़ को अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर लिया। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना जशपुर में भा.न्या.सं. की धारा 303(2) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा रात्रि गष्त को प्रभावी कर उक्त प्रकरण के आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी जशपुर रविशकर तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया था। टीम द्वारा आराम निवास के आसपास एवं क्षेत्र में डेरा डालकर घूम रहे फेरीवालों पर लगातार निगरानी बनाये रखा गया था, इसी दौरान दिनांक 24.11.2024 की रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति लिखाड़िया उर्फ पिंटू के भागलपुर क्षेत्र में घूमते पाये जाने पर उससे पूछताछ करने पर संदेह होने पर उसे अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथीगण नीवर एवं कर बाबू के साथ के साथ मिलकर उक्त दिनांक को आराम निवास बागान से चंदन लकड़ी चोरी करना स्वीकार किया।

नीवर एवं कर बाबू के लोरो दोफा के नीचे टेंट लगाकर फेरीवाले के रूप में मौजूद रहने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा लोरो दोफा में जाकर दबिश दिया गया, दबिश देने के दौरान वे दोनों पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागने लगे, इन दोनों को दौड़ाकर पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों के संयुक्त मेमोरंडम कथन से विभिन्न चंदन लकड़ी का टुकड़ा कीमती लगभग 50 हजार रू. एवं लकड़ी आरी इत्यादि जप्त किया गया है। उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 27.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक रविषंकर तिवारी, स.उ.नि. विपिन किषोर केरकेट्टा, स.उ.नि. मनोज सिंह, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. शोभनाथ सिंह, आर. 378 विनोद तिर्की, सै. थानेष्वर देषमुख का योगदान रहा है।

दुसते मामले में थाना तपकरा वाले मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में दिनांक 25.11.2024 को प्रार्थी विशाल सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी तपकरा जिला जशपुर छ.ग. ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 20.11.2024 को रात्रि करीब 11.30 बजे तपकरा गांव के कुकुरडूबा में आयोजित मेला देखने अपने मोटर सायकल बजाज सी.टी. 100 क्रमांक CG 14 MQ 0969 से गया था, जिसे मेला के बाहर जहाँ सभी मोटर सायकल व अन्य गाडियों खड़ी थी वहीं पर अपना मोटर सायकल को खड़ा कर मेला देखने गया था जो मेला देखने के बाद करीब एक घंटा बाद जब आकर देखा तो इसका मोटर सायकल वहाँ नहीं था जिसे आसपास पतासाजी किये किन्तु मोटर सायकल का कहीं पता नहीं चला जो काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिलने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना दौरान दिनांक 25-26.11.2024 के रात्रि गश्त में आरोपी इलियस बडा को संदिग्ध स्थिति में एच एफ डिलक्स मोटर सायकल CG 14 MP 8369 से तपकरा में घुमते मिला जिसे थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर दिनांक 20.11.2024 को अपने साथी प्रेमानंद चैहान उर्फ मुनू निवासी रेगारडीपा के साथ मिलकर तपकरा मेला से उक्त एच एफ डिलक्स CG 14 MP 8369 को एवं प्रकरण के प्रार्थी के बजाज सीटी 100 एमएस क0 CG 14 MQ 0969 को चोरी करना बताने पर आरोपी इलियस बडा के कब्जे से चोरी गये एच एफ डिलक्स CG 14 MP 8369 को जप्त किया गया है, एवं आरोपी इलियस बडा के बतायेनुसार उसके निःशादेही पर आरोपी प्रेमानंद चैहान उर्फ मुनु के घर से प्रकरण में चोरी गये मोटर सायकल बजाज सीटी 100 एमएस CG 14 MQ 0969 को जप्त किया गया है। आरोपी इलियस बडा उम्र 32 वर्ष निवासी सुबलया नवरंगपुर थाना सदर बनपाली जिला सुन्दरगढ़ (उडिसा) एवं प्रेमानंद चैहान उम्र 32 वर्ष सा० रेंगारमुडा थाना तपकरा जिला जशपुर (छ.ग.) के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 26.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की सम्पूर्ण विवेचना एवं अरोपियों की गिर० में थाना प्रभारी उप निरी खोमराज ठाकुर, प्र.आर. 385 अजय लकडा, प्र.आर. 468 रिझन राम भगत, प्र.आर. 115 राजेन्द्र साय, आर. 392 अमित कुमार त्रिपाठी, आर0 583 शिवशंकर राम, आर0 581 धिरेन्द्र मधुकर की भूमिका सराहनीय भूमिका रही।

सिटी कोतवाली जशपुर के चंदन लकड़ी चोरी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नामः-
1.    लिखाड़िया उर्फ पिंटू उम्र 20 साल निवासी हरदवा थाना रिठी जिला कटनी (म.प्र.)
2.    कर बाबू उम्र 55 साल निवासी बूढ़ा थाना रिठी जिला कटनी (म.प्र.)
3.    नीवन उम्र 18 साल 04 माह निवासी देवरी थाना मंडला जिला मंडला (म.प्र.)
थाना तपकरा के मोटर सायकल चोरी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-
1.इलियस बडा उम्र 32 वर्ष निवासी सुबलया नवरंगपुर थाना सदर बनपाली जिला सुन्दरगढ़ (उडिसा)   
2 प्रेमानंद चैहान उम्र 32 वर्ष निवासी रेंगारमुडा थाना तपकरा जिला जशपुर (छ.ग.)