जशपुर नगरीय क्षेत्र में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जशपुर नगरीय क्षेत्र में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

November 27, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 27 नवंबर 2024/ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने आज पूरे भारत में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की। इसका मुख्य उद्देश्य बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक और शिक्षित करना है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन मे जशपुर नगरीय क्षेत्र में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसके तहत जय हो कार्यक्रम से जुड़े एनएसएस स्वयं सेवको द्वारा शहर में रैली निकालकर बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया गया। स्वयंसेवक बाल विवाह मुक्त अभियान का पोस्टर, बैनर लिए और नारा लगाते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहो, गली-मोहल्लों, हॉट-बजारों से होकर गुजरते हुए जागरूकता का संदेश दे रहे थे। इस आयोजन में स्वंयसेवक शक्तिमान का भी रूप धारण कर इस कुरीति के खिलाफ रैली में साथ चल रहे थे।