जशपुर कलेक्टर ने फरसाबहार के तपकरा और बोखी गौठान का किया निरीक्षण, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क निर्माण के लिए बोखी गौठान का किया गया है चयन

Advertisements
Advertisements

समूह की महिलाओं ने बताया कि खाद विक्रय से समूह को 93 हजार रूपए का लाभ हुआ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बुधवार को फरसाबहार विकासखण्ड के तपकरा और बोखी गौठान का निरीक्षण किया। स्व सहायता समूह की महिलाओं से वर्मी कम्पोस्ट खाद और गौठानों में किए जा रहे गतिविधियों की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि खाद बनाकर नियमित छनाई करके सोसायटी के माध्यम से खाद का विक्रय किया जा रहा है। खाद विक्रय से लक्ष्मी स्व सहायता समूह को 93 हजार रूपए का लाभ हुआ है। गौठान में सक्रिय होकर विभिन्न गतिविधियों से लाभ अर्जित कर रहें हैं।

कलेक्टर ने समूह की महिलाओं को बताया कि बोखी गौठान को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए चिन्हांकित किया गया है। ताकि आस-पास के गांवों के लोगों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सकें।

समूह की महिलाओं ने बताया कि गौठानों में मुर्गी पालन, बकरी पालन, चप्पल निर्माण, मशरूम उत्पादन और बाड़़ी विकास से आमदनी अर्जित कर रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम फरसाबहार मो. शबाब खान, जनपद सीईओ फरसाबहार, बोखी सरपंच प्रमोद कुमार पैंकरा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!