18 वर्ष से अधिक के सभी नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाने के करीब पहुंचा छत्तीसगढ़, अब तक 1.94 करोड़ से अधिक को पहला टीका, 68 प्रतिशत ने लगवाए दोनों टीके

January 20, 2022 Off By Samdarshi News

15 से 18 वर्ष के 55 प्रतिशत से अधिक किशोरों को पहली डोज, करीब डेढ़ लाख लोग प्रिकॉशन डोज भी लगा चुके

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर. छत्तीसगढ़ 18 वर्ष से अधिक के अपने सभी नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाने के काफी करीब पहुंच गया है। इस आयु वर्ग के 99 प्रतिशत लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है। वहीं 68 प्रतिशत दोनों टीके लगवा चुके हैं। प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के 55 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोरोनारोधी टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। यहां एक लाख 47 हजार 165 नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है।

प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए अब तक (19 जनवरी तक) कुल तीन करोड़ 38 लाख दो हजार 173 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 94 लाख सात हजार 335 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं एक करोड़ 33 लाख 41 हजार 649 नागरिकों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं। राज्य में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरूआत के बाद से अब तक नौ लाख छह हजार 024 किशोरों को टीका लगाया जा चुका है