बिलासपुर-रायपुर मार्ग, उच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय परिसर, हाईटेक बस स्टैंड से पेंड्रीडीह तक सभी प्रकार के हॉर्न…ध्वनि विस्तारक को किया गया है पूर्णतः प्रतिबंधित…!

बिलासपुर-रायपुर मार्ग, उच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय परिसर, हाईटेक बस स्टैंड से पेंड्रीडीह तक सभी प्रकार के हॉर्न…ध्वनि विस्तारक को किया गया है पूर्णतः प्रतिबंधित…!

December 1, 2024 Off By Samdarshi News

बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के विगत दिनों हाईकोर्ट रायपुर रोड के भ्रमण के दौरान उच्च न्यायालय आवासी परिसर मुख्यमार्ग में लगे स्टॉपर को डी.एस.पी. ट्रैफिक श्री परिहार के अमले द्वारा गति नियंत्रण हेतु व्यवस्थित कराने के साथ, हाईटेक बस स्टैंड से पेंड्रीडीह तक ध्वनि विस्तार पर पूर्ण प्रतिबंध होने के मद्देनजर बसों व ट्रकों में प्रेशर हॉर्न के उपयोग को प्रतिबंधित किए जाने समझाईश व कार्यवाही के निर्देश डी.एस.पी. श्री परिहार को दिए गए।

डी.एस.पी. श्री शिवचरण सिंह परिहार द्वारा “प्रेशर हॉर्न” के उपयोग को पूर्ण प्रतिबंधित किए जाने एक “आवश्यक सूचना” स्टीकर जिसमें उल्लेख किया गया है कि श्रीमान कलेक्टर बिलासपुर के आदेशानुसार “कोलाहल प्रतिबंधित” आदेश जारी किया गया। जिसका स्टीकर छपवाकर आदेश को उल्लेखित करते सूचित किया गया कि – बिलासपुर रायपुर मार्ग, उच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय परिसर, हाईटेक बस स्टैंड से पेंड्रीडीह तक सभी प्रकार के हॉर्न, ध्वनि विस्तारक को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।

इस सूचना से संबंधित स्टीकर को डी.एस.पी. परिहार ने स्वयं हाईटेक बस स्टैंड में जा कर बसों में स्टीकर लगाया गया, एवं बस संचालक, चालक को समझाइश दी गई कि आप अपने बस वाहन में प्रेशर हॉर्न निकलवा देवें, यदि किसी भी बस में प्रेशर हॉर्न उपयोग करना पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के नियम अनुसार विधिवत कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में ट्रैफिक हाइवे पेट्रोलिंग के अधिकारी द्वारा ट्रकों के चालक व ट्रांसपोर्टिंग संचालकों को भी हिदायत दी जा कर, वाहन में प्रेशर हॉर्न पाए जाने पर कार्यवाही भी की जा रही हैं। बसों में स्टीकर लगाए जाते समय बड़ी संख्या में बसों के संचालक, चालक एवं बस संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।