चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार : पुलिस द्वारा मामलों में लगातार की जा रही है लगातार कार्यवाही

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार : पुलिस द्वारा मामलों में लगातार की जा रही है लगातार कार्यवाही

December 1, 2024 Off By Samdarshi News

विभिन्न सोशल मीडिया, आनलाइन साइट से बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करना है अपराध, ऐसा कोई भी कृत्य, आपको पहुंचा सकता है, सीधे जेल

बलौदाबाजार-भाटापारा/ भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन के अनुसार जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी विडियो अपलोड करने वाले आरोपियों के विरोध कार्यवाही लगातार जारी है। ऑनलाइन साइट अथवा माध्यमों से किसी भी प्रकार से बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी वीडियो/फोटो अपलोड करना कानूनन अपराध है। इस प्रकार के कृत्य में भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन के अनुसार संबंधित आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जाती है।

पहला मामला- थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र. 885/2024 धारा 67(A),67 (B) आईटी एक्ट का भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन विषयक में उचित कार्यवाही हेतु सायबर टीप लाईन विषयक के संदेही का दिनांक घटना समय 07.05.2024 के 12.30 बजे UTC का लॉगिन आई.पी. एड्रेस दिया गया। उक्त आई.पी. का सेवा प्रदाता कंपनी से जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया, जिसमे लॉगिन आई.पी. का टावर लोकेशन घटना दिनांक व समय में संदेही मोबाईल के धारक का थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में होना बताया गया है। जिस पर थाना सिटी कोतवाली द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना में सोशल मीडिया में महिला/बच्चों से संबंधित पोर्न विडियों को अपलोड करने वाले आरोपी के आईपी एड्रेस से पता करने पर आरोपी के मोबाईल नंबर 96178 20892 के द्वारा विडियो अपलोड करना पता चलने पर आरोपी मोबाईल धारक कौशल साहू के विरुद्ध आज 01.12.2024 को विधिवत कार्यवाही किया जा रहा है।

दूसरा मामला- थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र. 886/2024 धारा 67(A),67 (B) आईटी एक्ट का भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन विषयक में उचित कार्यवाही हेतु सायबर टीप लाईन विषयक के संदेही का दिनांक घटना समय 22.05.2022 के 19.29 बजे UTC का लॉगिन आई.पी. एड्रेस दिया गया। उक्त आई.पी. का सेवा प्रदाता कंपनी से जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया, जिसमे लॉगिन आई.पी. का टावर लोकेशन घटना दिनांक व समय में संदेही मोबाईल के धारक का थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में होना बताया गया है। जिस पर थाना सिटी कोतवाली द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना में सोशल मीडिया में महिला/बच्चों से संबंधित पोर्न विडियों को अपलोड करने वाले आरोपी के आईपी एड्रेस से पता करने पर आरोपी के मोबाईल नंबर 77230 66094 के द्वारा विडियो अपलोड करना पता चलने पर आरोपी मोबाईल धारक सुरेन्द्र वानी के विरुद्ध आज 01.12.2024 को विधिवत कार्यवाही किया जा रहा है।

आरोपियों के नाम

1. कौशल साहू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बिटकुली पोस्ट खटियापाटी थाना सिटी कोतवाली

2. सुरेंद्र वानी उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम डुडूगा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा