सूरजपुर पुलिस का नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार : नशीली वस्तु के अंतरराज्यीय विक्रेता सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार… एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही.

सूरजपुर पुलिस का नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार : नशीली वस्तु के अंतरराज्यीय विक्रेता सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार… एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही.

December 3, 2024 Off By Samdarshi News

सूरजपुर : नशे का कारोबार कर युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाने और नशे के गोरख धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने के कड़े निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। अधिकारियों को दिए गये कड़े निर्देश पर एसडीओपी सहित थाना-चौकी की पुलिस ऐसे लोगों की सूचनाएं एकत्रित कर लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 30 नवंबर 2024 को एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी को मुखबीर ने सूचना दी थी कि रामानुजनगर क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध नशीले मादक पदार्थ डोडा का परिवहन करने के फिराक में हैं। सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु एसडीओपी दल-बल के साथ मुखबीर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे और घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक सीजी 17 केआर 9711 सहित रवि कुमार नेताम पिता राजकुमार उम्र 32 वर्ष एवं लोकेश पिता राय सिंह उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी ग्राम नंदनमारा, थाना कांकेर, जिला कांकेर को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 149 ग्राम मादक पदार्थ अफीम एवं 1 किलो 822 ग्राम डोडा चूरा जप्त किया गया, जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 57 हजार रूपये है। मामले में अफीम व डोडा चूरा व घटना में प्रयुक्त ट्रक जप्त कर धारा 17(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि महेश कुमार साहू निवासी ग्राम नागफैनी, थाना सिसई, जिला गुमला झारखंड से खरीद कर लाना बताए। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी महेश कुमार साहू पिता स्वर्गीय छेदी साहू उम्र 36 वर्ष  को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने रवि और लोकेश को अफीम और डोडा चूरा सप्लाई करना स्वीकार किया है जिसके बाद उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।