जशपुर के चार बच्चों को मिला नया जीवन : सफल हृदय ऑपरेशन से परिवार खुशहाल
December 4, 2024चिरायु ने कराया सफल ऑपरेशन, परिजनों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
जशपुर 04 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु अंतर्गत अपोलो चिल्ड्रन हॉस्पिटल चेन्नई में जन्मजात हृदय रोग के 04 बच्चों का निःशुल्क ईलाज कराया गया।
चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत कुनकुरी विकासखण्ड के जोकारी चट्टानटोली के 2 वर्षीय अन्वी बाई, ग्राम नारायणपुर के 9 वर्षीय अनंत नायक, ग्राम बेहराटोली के 2 वर्षीय अंशिका बाई, फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम जाममुंडा के 9 वर्षीय कुमार नायक को निःशुल्क ईलाज के लिए रेफर किया गया था। शासन के योजना अनुसार इन बच्चों का चेन्नई के निजी अस्पताल में सफल ईलाज किया गया।
कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा स्वास्थ्य विभाग के टीम को इस सार्थक पहल के लिए बधाई दिए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० जी. एस. जात्रा, के मार्गदर्शन में चिरायु टीम के संयुक्त प्रयास से जन्मजात हृदय रोग एवं अन्य बीमारी से ग्रसित बच्चों को चिन्हांकित कर शासकीय अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज रायपुर तथा निजी अस्पताल में ईलाज हेतु रेफर किया जाता है।
जिले के 0-18 वर्ष तक के बच्चों का स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में जा कर टीम द्वारा स्क्रीनिंग किया जा रहा है जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार रात्रे के द्वारा बताया गया कि इस सुविधा का लाभ लेने हेतु जिले के समस्त विकासखण्डों में इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं चिरायु योजना का लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित करने अपील किया गया।