टूटा पोल, गुल हुई बिजली, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय ने किया समाधान : भड़िया गांव में अंधेरे के दिन हुए खत्म, मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिजली बहाल
December 4, 2024ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
जशपुर 04 दिसंबर 2024/ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम पंचायत भड़िया, बगीचा में बिजली पोल टूटने की वजह से बाधित हुई विद्युत फिर से बहाल हो गई है। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
ग्राम पंचायत भड़िया में बिजली सप्लाई के लिए खड़ी की गई मुख्य लाइन का पोल किसी कारणवश टूट जाने की वजह से पूरे गांव में कुछ दिनों से बिजली की आपूर्ति बंद थी। जिससे लाइट बंद हो जाने और बिजली से जुड़ी अन्य उपकरण काम नहीं कर रहे थे। ग्रामीणों के इस समस्या से निजात के लिए कैंप कार्यालय से मदद मांगी। कैंप कार्यालय के त्वरित पहल से विद्युत विभाग द्वारा गांव में नया पोल खड़ा कर लाईन चालू करा दिया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या आने पर इसका तत्काल समाधान किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।