शहरों को स्मार्ट बनाने की दिशा में कदम: जशपुर कलेक्टर के निर्देश

शहरों को स्मार्ट बनाने की दिशा में कदम: जशपुर कलेक्टर के निर्देश

December 4, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 04 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में नगरीय निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों से नगरों को सुंदर बनाने के लिए सभी नगरीय निकायों में सौंदर्यीकरण कराने को कहा। इसके लिए नगरों में स्थित तालाबों को स्वच्छ कराकर उनके आस पास पार्क, चौपाटी, बच्चों के लिए उद्यान-झूले, पाथ-वे आदि का निर्माण करने तथा स्वागत द्वारों की लाइटिंग और रंग रोगन कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने शहरों में स्थल चयन कर उनमें वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने शहरों में मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों, बाजार स्थलों, मार्केट स्थलों जैसे सार्वजनिक स्थलों में सीसीटीवी की स्थापना यातायात एवं पुलिस विभाग के सहयोग से करने हेतु निर्देश दिए, ताकि शहर में किसी भी अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने शहरों में मांस मछली विक्रय करने वाली दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए उनकी दुकानों को सही स्थान पर लगवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में स्थित सभी घरों में डिजिटल हाउस नंबर लगवाने के लिए बैंकों के सीएसआर मद के माध्यम से डिजिटल हाउस नम्बर प्लेट लगवाने हेतु योजना निर्माण के निर्देश दिए। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व सभी नगरीय निकायों में तैयारियों को तीव्र गति से पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने नगरीय निकायों में सड़क मार्कर लगवाने के साथ नवीन सड़कों के निर्माण एवं पुरानी सडकों के मरम्मत के निर्देश दिए। इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी सहित सभी नगरीय निकायों के अधिकारी उपस्थित रहे।