जशपुर में ऑटो पार्ट्स दुकान में चोरी का प्रयास : पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जशपुर में ऑटो पार्ट्स दुकान में चोरी का प्रयास : पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

December 7, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर/ प्रार्थी मनोज एक्का उम्र 32 साल निवासी गोढ़ी बी थाना ने थाना बागबहार में दिनांक 05.12.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह मोटर मैकेनिक का काम करता है एवं गोढ़ी चैक में इसका ऑटो पार्टस का दुकान है। यह दिनांक 05.12.2024 की रात्रि में अपने घर में सो रहा था, उसी दौरान लगभग 10 बजे इसका पड़ोसी इसके घर आया और बताया कि तुम्हारे ऑटो पार्टस का दुकान का ताला तोड़कर 02 अज्ञात व्यक्ति अंदर घूसे हैं, दुकान को ग्रामीणों द्वारा बाहर से सांकल लगाकर बंद कर दिये हैं, तब यह दोनों साथ में दुकान के पास में पहुंचे उस समय ग्राम के अन्य और लोग भी आ गये। दुकान का सांकल खोलने पर दोनों अज्ञात व्यक्ति भागने लगे और भागते-भागते दोनों रोड में गिरकर घायल हो गये, उन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर जाकर दोनों आरोपियों को पकड़कर थाना लाया गया।

पूछताछ में पहला व्यक्ति अपना नाम लक्की तिवारी उर्फ अविनाश तिवारी निवासी पंजरी प्लांट चक्रधर नगर रायगढ़ का होना बताया एवं दूसरा व्यक्ति 16 वर्षीय नाबालिग था जो थाना फरसाबहार क्षेत्र का निवासी था।

लक्की तिवारी उर्फ अविनाश तिवारी ने बताया कि दिनांक 05.12.2024 को यह रायगढ़ से अपने मोटरसायकल होंडा साईन क्र. सीजी 13 एयू/5023 से फरसाबहार में आया था, जहां इसका पूर्व परिचित एक 16 वर्षीय लड़का मिला जिसे शाम को मोटर सायकल में बैठाकर किसी दूसरे कार्य से पत्थलगांव जाने के निकला था, गोढ़ी चैक से आगे लघुशंका करने रूका था तो देखा कि ऑटो पार्टस के साथ किराना दुकान में ताला लगा हुआ था जो अंदर से बंद था। दोनों मिलकर उक्त दुकान में बाहर से सांकल बंद करने के बाद दुकान के अंदर चोरी करेंगें कहकर टार्च से लाईट जलाकर आये एवं साथ में पेचकस से ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किये थे उसी दौरान ग्रामीणों ने बाहर से दरवाजे का सांकल लगा दिये। आरोपियों के संयुक्त कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, टार्च, पेचकस, को जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी नाम लक्की तिवारी उर्फ अविनाश तिवारी उम्र 19 साल को दिनांक 06.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है एवं अपचारी बालक से पूछताछ उपरांत बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक सरोज टोप्पो, स.उ.नि. एन.पी.साहू, स.उ.नि. हरिषंकर राम, प्र.आर. 331 अरविन्द साय पैंकरा, प्र.आर. 118 लवकुमार, आर. 711 योगेन्द्र पटेल, आर. 28 आकाश कुजूर का योगदान रहा है।