निक्षय निरामय छ.ग. अभियान राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में जशपुर डीडीएम सम्मानित

निक्षय निरामय छ.ग. अभियान राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में जशपुर डीडीएम सम्मानित

December 7, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर 7 दिसंबर 24/ छत्तीसगढ़ राज्य को टीबी मुक्त करने लिये 100 दिवसीय निक्षय निरामय छ.ग. अभियान 07 दिसम्बर से शुभारंभ किया गया, जो 24 मार्च 2025 तक चलेगा I अभियान में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम, राट्रीय कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वयोवृध स्वास्थ्य कार्यक्रम, एन.सी.डी., मोतियाबिंद, निशक्तता तथा मलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को शामिल करते हुये घर घर सर्वे का कार्य कर मरीजों का चिन्हांकन, उपचार एवं स्वास्थ्य परामर्श सुविधा मुहैया कराया जागेगा I अभियान के दौरान टी.बी चेंपियन, निक्षय मित्र, कुष्ठ मित्र बनायें जायेगें।

अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स रायपुर के ऑडिटोरियम में दिनांक 07.12.2024 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा किया गया I समारोह में जिला जशपुर से निरंजन प्रसाद गुप्ता, डीडीएम जशपुर को मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री, अपर सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा निक्षय मित्र के रूप में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया I