एसएसपी सूरजपुर ने रात्रि गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा : पुलिसकर्मियों को अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही  करने के दिए निर्देश.

एसएसपी सूरजपुर ने रात्रि गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा : पुलिसकर्मियों को अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही  करने के दिए निर्देश.

December 7, 2024 Off By Samdarshi News

सूरजपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में मजबूती से कार्य कर रहे है। जिला मुख्यालय से निगरानी के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में दिन और रात्रि के वक्त लगातार भ्रमण, रात्रि गश्त और औचक निरीक्षण में लगे हुए है। बुधवार रात को पुलिस कितनी मुस्तैदी से गश्त करती है, इसका खुद एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जायजा लिया। देर रात थाना कोतवाली और चौकी बसदेई के क्षेत्रों में रात्रि गश्त पॉइंट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने, गुंडा बदमाशों पर नजर रखने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस दौरान रात्रि गश्त पाईंटों पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों को सतर्क रहकर गश्त करने, थाना-चौकी क्षेत्र के गुंडा बदमाशों पर कड़ी नजर रखने, रात में अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों की चेकिंग करने, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान पुलिस के जवानों को आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्धता के साथ उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। रात्रि के वक्त चौकी बसदेई के रिकार्ड का अवलोकन किया और निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि गश्त, जनता की शिकायतों, अपराध विवेचना में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।