गुपचुप ठेला लगाने वाले व्यक्ति की हत्या मामले में फरार 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, धारदार चाकू से वार करते हुए कर दी गई थी हत्या
December 7, 2024आरोपियों को परिस्थितिजन्य साक्ष्यों एवं गवाहों से पूछताछ के आधार पर किया गया गिरफ्तार
बलौदाबाजार-भाटापारा/ दिनांक 20.09.2024 को प्रार्थी बनवारी साहू निवासी वार्ड नंबर 01 लवन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसका पुत्र विजय साहू उम्र 44 साल, लवन नगर मे ही गुपचुप चाट ठेला लगाने का काम करता है, जो की रात्रि 08:00 बजे घरेलू सामान लेकर घर वापस आ रहा था, कि इसी बीच आरोपी राहुल साहू अपने स्कूटी से इसके पीछे आया और पुरानी रंजीश पर से अपने हाथ में रखे धारदार चाकू से जान से मारने की नीयत से मेरे पुत्र विजय साहू के ऊपर ताबड़तोड़ वारकर घातक चोंट पहुंचाया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। कि रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्रमांक 389/2024 धारा 109(1),103(1),61(2)क, 238क,ख, 249क,ख, 308(2), 3(5), 111(2)ए,115(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना लवन पुलिस द्वारा गहन जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए परिस्थितिजन्य साक्ष्यों एवं गवाहों से पूछताछ के आधार पर मामले में फरार आरोपी राजेश धीवर, साहिल धीवर एवं शुभम साहू सहित 03 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मृतक विजय साहू को मारने की योजना बनाना एवं हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। प्रकरण में उक्त तीनों आरोपियों को आज दिनांक 07.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. राजेश धीवर उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 लवन थाना लवन
2. साहिल धीवर उम्र 22 साल वार्ड क्रमांक 04 लवन थाना लवन
3. शुभम साहू उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 लवन थाना लवन