सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराने वाले आरोपी के विरूद्ध हुई आर्म्स एक्ट की कार्यवाही… तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर.

सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराने वाले आरोपी के विरूद्ध हुई आर्म्स एक्ट की कार्यवाही… तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर.

December 8, 2024 Off By Samdarshi News

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 7 दिसंबर 2024 सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पुराना बस स्टैंड स्थित चखना दुकान के सामने धारदार हथियार रखकर आने जाने वालों को दिखा कर डरा धमका रहा है। इस सूचना से जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्री अक्षय कुमार साबद्रा को दी गयी।

जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपी को पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए, जिस पर तत्काल थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में एक टीम पुराना बस स्टैंड की ओर रवाना की गई। टीम के द्वारा मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।