जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी को जुआ के खिलाफ कार्यवाही ना करने पर लगाया जुर्माना

जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी को जुआ के खिलाफ कार्यवाही ना करने पर लगाया जुर्माना

December 9, 2024 Off By Samdarshi News

जांजगीर-चांपा: जिले के पंतोरा चौकी क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जुआ के धंधे पर लगाम न लगा पाने के कारण चौकी प्रभारी भवानी सिंह चौहान को पुलिस अधीक्षक ने 500 रुपये का जुर्माना लगाया है।

पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुसार, देवरी चिचोली जंगल में जुआ संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बावजूद चौकी प्रभारी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस पर नाराज होकर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल की टीम को भेजकर रेड डाली, जिसमें तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और 50,000 रुपये नकद के साथ एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।

चौकी प्रभारी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है।

यह कार्रवाई जिले में जुआ के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में जुआ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।