जशपुर : वनरक्षकों के सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण 11 से 18 दिसम्बर तक

जशपुर : वनरक्षकों के सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण 11 से 18 दिसम्बर तक

December 10, 2024 Off By Samdarshi News

अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 8224913882 कर सकते हैं संपर्क

जशपुर 10 दिसम्बर 2024/वनमण्डल अंतर्गत नोडल वनमण्डल में वनरक्षकों के सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण 11 से 18 दिसम्बर तक रणजिता स्टेडियम जशपुर में आयोजित है।

वनमण्डलाधिकारी जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी वनरक्षक भर्ती से संबंधित शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण की विस्तृत जानकारी वनमण्डल कार्यालय के टोल फ्री नम्बर 8224913882 पर मुख्यलिपिक श्री दया राम भगत से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।