जशपुर कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के कार्यों की ली समीक्षा बैठक

जशपुर कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के कार्यों की ली समीक्षा बैठक

December 10, 2024 Off By Samdarshi News

पीएम आवास योजनांतर्गत अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन कराने कलेक्टर ने दिए निर्देश

जशपुर, 10 दिसम्बर 2024/ जनपद पंचायतों के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को बैठक आहूत की। इस बैठक में कलेक्टर ने साप्ताहिक रूप से किये गए कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को नियमित रूप से मैदानी भ्रमण करते हुए इनकी जानकारी फ़ोटो के साथ अपडेट करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को लगातार शेड्यूल बना कर मैदानी भ्रमण करते हुए नवीन विकासात्मक परियोजनाओं का निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन कराने तथा अपात्र पाए आवेदनों को निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन योजना अंतर्गत आवासों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ग्रामीण सचिवालयों का साप्ताहिक रूप से नियमित संचालन करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया में त्वरित प्रक्रिया करते हुए इन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी जनपद पंचायतों में व्यक्तिगत शौंचालयों के आने वाले आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर सभी के लिए अधिक सेअधिक शौंचालयों का निर्माण के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों की गति को तीव्र करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने को भी कहा। मनरेगा योजनान्तर्गत सभी को 100 दिनों के रोजगार के साथ समयानुसार भुगतान सुनिश्चित करने एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी सार्वजनिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थानों में शौंचालय निर्माण हेतु निर्देश दिए।

उन्होंने ग्राम पंचायतों के बड़े बाजारों एवं मुख्य सड़कों के आस पास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा डोर टू डोर कचरे के उठाव के लिए गांवों में व्यवस्था निर्माण के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए कलेक्टर ने गांव गांव में ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों – कर्मचारियों को साथ लेकर श्रमदान अभियान चलाने को कहा। इस अवसर  अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू सहित सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।